OUL Technical Assistant (Library Science)
Information and Library Network (INFLIBNET) Centre
Address: Inflibnet Centre Rd, Infocity
Postal Code: 382421
City: Gandhinagar
State: Gujarat
Pay Scale: Rs.14,000/-
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
तीसरे
चरण की काउंसलिंग
3 से 12 नवंबर तक प्रस्तावित
है। एससीईआरटी ने
दूसरी काउंसलिंग में
योग्य अभ्यर्थियों का
ब्यौरा जिलेवार मांगा था।
जानकारों की मानें
तो जिलेवार ब्यौरे
के मुताबिक करीब
38,383 अभ्यर्थियों को अर्ह
पाया गया है
तथा 34,442 पद खाली
हैं। जिन अभ्यर्थियों
को योग्य पाया
गया है उनका
शिक्षक बनना तय
है। इसलिए अगले
चरण की काउंसलिंग
से उनका नाम
हटा दिया जाएगा।
एससीईआरटी ने मंगलवार
को पूरा ब्यौरा
एनआईसी को सौंप
दिया है। एनआईसी
इस ब्यौरे के
आधार पर मिलान
करेगा और अर्ह
मिलने वालों के
नाम अगली काउंसलिंग
से हटाएगा। इसके
बाद शेष अभ्यर्थियों
और रिक्त पदों
के आधार पर
मेरिट का निर्धारण
किया जाएगा।
प्रतापगढ़। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट सालों से प्रवक्ता, लिपिक, सहित प्राचार्य पद के लिए तरस रहा है। जिसकी वजह से शिक्षकों को सही मार्ग दर्शन व शिक्षा देने का बेहतरीन गुर नहीं सिखाया जा रहा है। जिन शिक्षकों पर देश के भावी कर्णधारों को तैयार करने का जिम्मा है। उन्हें ही शासन की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। ऐसी दशा में डायट प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों को अधकचरा ज्ञान ही मिल पाता है। यही वजह है कि स्कूल में शिक्षकों का मन बच्चों को पढ़ाने में नहीं लग रहा है। ऐसा नहीं है कि शासन के साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को यहां पर विभिन्न पदों के रिक्त होने की जानकारी न हो, परंतु हर कोई अपने कान में तेल डाले हुए बैठा हुआ है। किसी को भी शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण दिलाने की परवाह नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में जो भी शिक्षक डायट से प्रशिक्षण लेंगे। उन्हें महज किताबी ज्ञान ही मिल पाएगा।