Sunday, October 6, 2013

रविवार को इलाहाबाद में यूपी का सबसे बड़ा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम होगा

 रविवार को इलाहाबाद में यूपी का सबसे बड़ा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम होगा
प्रशासन ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले लैपटॉप रविवार से वितरित किए जाने की तैयारी है। 

  • 13 हजार 732 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे 
  • मुख्यमंत्री मंच पर अपने हाथों से 50 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे।
  • कार्यक्रम रविवार सुबह दस बजे शुरू होगा।

Impact on Recruitment in UP

Impact on Recruitment in UP




News Sabhaar : Hindustan Epaper (5.10.13)



For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

BBA AUR BA WALO KO BHEE AVEDAN KA MAUKA

,HINDUSTAN NEWS LKO

AB YH BAT SPASHT HO GAYEE KI HINDUSTAN NE IS COURT ORDER KO GALAT SAMJHA THA...

APKE SAMAX NEWS KE SATH SATH COURT KA ORDER DATED 30 SEPT BHEE POST HO RAHA HAI...

बीबीए और बीए वालो को भी आवेदन का मौका
हिन्दुस्तान संवाद।

लखनऊ । उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में बीबीए और बीए वालो को भी मौका मिल गया है। भर्ती प्रक्रिया में स्नातक (जिसमे विज्ञानं या गणित एक विषय के रूप में रहा हो), बीटीसी या बीएड के साथ टीईटी या सीटी ईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया था। लेकिन फॉर्म भरने को दी गाइडलाइन्स में गणित विषय के साथ बीबीए या बीए करने वालों का जिक्र नही था।

इस पर बीबीए पास वेद विशाल चौधरी ने कोर्ट में याचिका कर दी। 30 सितम्बर को सुनवाई के दौरान सचिव ने श्री सिन्हा ने गाइड लाइन वापस लेने का हलफनामा पेश कर दिया। विज्ञान वर्ग में बीबीए या बीए करने वाले बीटीसी या बीएड और टीईटी या सीटीईटी पास अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए योग्य हो गए।

HIGH COURT OF JUDICATURE AT
ALLAHABAD,
LUCKNOW BENCH
?Court No. - 23
Case :- SERVICE SINGLE No. - 5348
of 2013
Petitioner :- Ved Vishal Chaudhary
Respondent :- State Of
U.P.Prin.Secy.B asic Edu.Civil
Sectt.Lucknow&Ors.
Counsel for Petitioner :- Rajeev
Narain Pandey
Counsel for Respondent :-
C.S.C.,Ajay Kumar
Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Sri Sanjay Sinha, Secretary Basic
Education Board,
U.P. has appeared today alongwith
his counsel Sri
Mukund Asthana.
Sri Sinha informs that he has
written to NIC to
remove the guidelines which have
been impugned in
this petition and guidelines have
been removed by
the NIC.
Since last date for submitting
application has been
expired, a proposal has been sent
to State
Government to extend last date.
In view of this assurance given by
Sri Sinha, this
petition has been rendered
infructuous. It is
accordingly dismissed as such.
Order Date :- 30.9.2013
kkv/
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए अब 19 तक आवेदन


लखनऊ (ब्यूरो)। सरकार ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए आवेदन की तिथि 19 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। प्रदेश में इस समय 2960 पदों के लिए जिला स्तर पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
पंचायतीराज निदेशक सौरभ बाबू ने बताया कि आम तौर पर जिलों में पहले सात अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते थे। अब इसे 19 अक्तूबरे तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह पूरी भर्ती प्रक्रिया 12 दिन आगे बढ़ जाएग

For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

Saturday, October 5, 2013

Happy Navratri



uptet point dwara aap sabhi mitro ko Navratri ki hardik shubhkamnaye. Maa Durga sarkar aur Judges ko sadbudhi de taki wo jald se jald hamare case ka faisala de.




For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

Survey Report-(29334 JUNIOR HIGH SCHOOL ASSISTANT TEACHER VACANCY-2013) by UPTETPOINT



टी टी अभ्यथियो की मेरिट जानकारी की उत्सुकता को देखते हुए युपिटेत पॉइंट द्वारा एक वेब फॉर्म बनाया गया था  जिसमे 12,000 से भी अधिक डाटा हमें प्राप्त हुआ | डाटा एनालिसिस के उपरांत हम ये रिपोर्ट दे रहे है
नोट: ध्यान रहे यह सर्वे रिपोर्ट  पूरी तरह से अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है और वास्तविक मेरिट से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है!




For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

यूपी सरकार को झटका, पर्याप्त प्रतिनिधित्व पा चुकी जातियों के आरक्षण पर रोक

High court lucknow इलाहाबाद: आरक्षण पर हलफनामा दाखिल करने से कतरा रही राज्य सरकार को न्यायालय से तगड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण अंतरिम फैसले में कहा है कि राज्य सरकार आरक्षित वर्ग की उन जातियों को आरक्षण जारी न रखे जिनका सिविल सेवा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व हो गया है। इसके साथ ही अदालत ने प्रदेश में चल रही 41,610 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त कर चुकी जातियों के आरक्षण पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि अनुच्छेद 16 [4] के अंतर्गत चयन व नियुक्ति में आरक्षण के संबंध में सरकार कोई स्पष्टीकरण या परिवर्तन करना चाहती है तो वह अदालत के समक्ष अर्जी दे सकती है। राज्य सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।
  
यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने सुमित कुमार शुक्ला और अन्य की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। इससे पहले 9 सितंबर को कोर्ट ने सरकार से आरक्षण देने का क्राइटेरिया स्पष्ट करने तथा सेवाओं में विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधित्व का आंकड़ा पेश करने का भी निर्देश दिया था। महाधिवक्ता एसपी गुप्ता ने याचिका की पोषणीयता पर सवाल उठाए और सरकार की ओर से और समय की मांग की लेकिन अदालत इससे संतुष्ट न हुई। याची के अधिवक्ता अनिल सिंह बिसेन और अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पर्याप्त प्रतिनिधित्व की व्यवस्था का पता लगाए बिना ही सरकार आरक्षण जारी रखे है। कुछ जातियों का प्रतिनिधित्व कोटे से अधिक हो गया है जो कानून की मंशा के विपरीत है।
अदालत ने पूछे थे सवाल
-सरकार पर्याप्त प्रतिनिधित्व का क्या अर्थ लगाती है?
- क्या आरक्षित वर्ग की कुछ जातियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल चुका है?
-पिछले दस सालों में इस बाबत कोई जांच कमेटी या आयोग गठित हुआ ?
क्या है अनुच्छेद 16 [4] में
‘राज्य पिछड़े हुए नागरिकों के किसी वर्ग के पक्ष में, जिसका प्रतिनिधित्व राज्य की राय में अधीन सेवाओं में पर्याप्त नहीं है, नियुक्तियों या पदों में आरक्षण के लिए उपबंध करने से निवारित नहीं करेगी।’
क्या है पर्याप्त प्रतिनिधित्व -
अदालत ने पर्याप्त प्रतिनिधित्व की विभाजन रेखा को स्पष्ट करते हुए कहा है कि जिन जातियों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल गया है, उसे पर्याप्त प्रतिनिधित्व माना जाएगा। वर्तमान आरक्षण नियमावली में 50 फीसदी के निर्धारित कोटे के अंतर्गत जातियों की आबादी के हिसाब से उनका कोटा निर्धारित किया गया है।

इस आदेश का अर्थ-
-कई बड़ी जातियां आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएंगी।
- कई अन्य वंचित जातियों के लिए अवसर बढ़ेंगे।
- सामान्य वर्ग पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भीगते हुए निकाला कैंडल मार्च



इलाहाबाद(ब्यूरो )। टीईटी पास करने के बाद परिषदीय विद्यालयों में भर्ती के लिए दो-दो बार आवेदन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज टीईटी अभ्यर्थियों ने क्रमिक अनशन के 18 वें दिन कैंडल मार्च निकाल अपना दावा पेश किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से ठप पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। शाम को हुई तेज बारिश में भीगते हुए इन बेरोजगार छात्रों ने अपने हक के लिए मार्च निकाला। मार्च के दौरान आंदोलनकारी मौन रहे।
टीईटी अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च शिक्षा निदेशालय से निकलकर विवेकानंद चौराहा, सिविल लाइंस होते हुए सुभाष चौराहे से एमजी मार्ग होते हुए पत्थर गिरजाघर पहुंचकर समाप्त हुआ। बारिश में भीगते हुए प्रदर्शनकारी हाथ में बैनर और मोमबत्ती लिए थे।
प्रदर्शन के बाद युवाओं का कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह अनशन स्थल से हटेंगे नहीं। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में सरकार की ओर से सही पैरवी नहीं करने के कारण चयन का मामला लटका हुआ है। प्रदर्शन के दौरान दयाराम प्रजापति, रमेश यादव, शशि प्रकाश, नीतू चौधरी, ममता श्रीवास्तव, प्रीति, आकांक्षा मिश्रा, प्रदीप राय,, दीपेंद्र बहादुर, पंकज राणा, लाल चंद्र शामिल रहे।
टीईटी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर निदेशक बेसिक शिक्षा बासुदेव यादव का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं। कोर्ट के आदेश के बाद ही भर्ती होगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा है।
 


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint