इलाहाबाद :
उच्च प्राथमिक
विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित
विषय के शिक्षकों की नई
भर्ती में आयु सीमा
कम होने मामला
तूल पकड़ता जा रहा
है। अभ्यर्थियों ने
प्रदेशभर में जनसंपर्क कर सबको
एक मंच पर लाने
की मुहिम छेड़ी
है। इसके साथ ही
शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी
से मुलाकात की। उन्होंने
सरकार के फैसले का
विरोध करते हुए
विधानसभा में मामले
को उठाने की घोषणा
की। कहा कि शिक्षकों
की भर्ती में
पूर्व की भांति आयुसीमा 40
वर्ष
हो इसके लिए वह
बेसिक शिक्षा मंत्री
एवं सचिव से मुलाकात
कर चुके हैं।
सरकार पर दबाव बनाने
के लिए वह
मामले
को विधानसभा
में उठाएंगे, क्योंकि
आयु सीमा पांच साल
कम होने से हजारों
अभ्यर्थियों का सपना
टूटेगा।
वर्षो से रोजगार
की आस में
दिनरात मेहनत कर रहे
अभ्यर्थियों को न्याय
दिलाना उनका ध्येय है, जरूरत
पड़ी तो
इसके लिए धरना
पर बैठेंगे। अभ्यर्थियों के
दल में अरविंद
शुक्ल, वाईएन पांडेय, डीपी
मिश्र, अमित
तिवारी, विमलेश कटियार,
दयाशंकर, राजेश राय, संतोष
राय, पवन उपाध्याय
शामिल रहे।
For more news visit:
http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml