Sunday, September 1, 2013

UP Gram Panchayat Adhikari Recruitment


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Gram Panchayat Adhikaree Recruitment

UP is going to recruit Gram Panchyat Adhikaree District wise 

See Advertisement for Recruitment of Gram Panchyata Adhikaree in Hamirpur District -
 Last Date : 7 October 2013


See Local News Papers and Apply according to format specified by Department.
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Saturday, August 31, 2013

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से बदली मेरी दुनिया:बिगबी


amitabh kbcनई दिल्ली। टेलीविजन का सबसे बड़ा शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन 6 सितंबर से शुरू हो रहा है। शो को होस्ट कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, लेकिन इस बार केबीसी सीजन-7 को खास बनाया गया है कि इनाम की राशि 7 करोड़ कर दी गई है। वहीं बिग बी ने कहा कि केबीसी ने उनकी दुनिया ही बदल दी।
केबीसी के 7वें सीजन में बहुत कुछ नया होने वाला है। सेट नए तरह से डिजाइन किया गया है। नई लाफलाइन दी गई है और कंटेस्टेंट्स के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन राउंड होंगे। और सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बार इनाम राशि 7 करोड़ होगी। अमिताभ बच्चन के मुताबिक आप कभी टूर पर नहीं जा सकते हैं, हॉलीडे पर नहीं जा सकें, पैसा खर्च नहीं कर सकें, लेकिन आप घर में बैठे मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं। मनोरंजन रिसेशन फ्री इंडस्ट्री है।
  
अमित ने पुराने दिनों को याद कर बताया कि वो कंगाल हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर मेरी फिल्में सही नहीं चल रही थी। तब केबीसी आया और इसने सबकुछ बदल दिया। 6 सितंबर से केबीसी-7 अपने होस्ट अमिताभ के साथ आपके टेलीविजन पर होगा। 13 हफ्ते तक लगातार ये गेम शो आम आदमी की जिंदगी में छोटी-मोटी खुशियां बिखरने की कोशिश करेगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में बनेगी अलग अलग मेरिट, टेट पास होना जरुरी




TET UPTET Court Orderफर्रुखाबाद: गणित और विज्ञानं शिक्षको की भर्ती के लिए जारी सरकारी शासनादेशो के अनुसार मेडिकल व् अन्य शिक्षा की डिग्री होने पर भी टेट पास होना जरुरी होगा| ऐसा शासनादेश में स्पष्ट रूप से दिया गया है| इसी के साथ परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। चयन करते समय विज्ञान वर्ग और गणित वर्ग की मेरिट अलग-2 बनाई जायेगी। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे। गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।TET COMPULSARY
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

एक फार्म से कर सकेंगे दो आवेदन


इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

संविदा कर्मचारियों को ग्रेड पे और वेतनमान


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय विभागों के संविदा कर्मियों को संबंधित पद का वेतनमान, ग्रेड पे, राज्यकर्मियों की तरह महंगाई भत्ता, आकस्मिक व प्रसूति अवकाश दिए जाने संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है। हालांकिसरकार के इस फैसले का लाभ उन संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा जिनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से नहीं की गई है। इसी तरह का लाभ मानदेय एवं नियत वेतन, स्वशासी संस्थाओं और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के संविदा कर्मियों को भी मिलेगा। इसके लिए संबंधित विभागों को अलग से प्रक्रिया अपनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा नियमित पदों के विरुद्ध संविदा पर की जाने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है। अपरिहार्य परिस्थिति में मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर ही संविदा पर नियुक्ति की जा सकेगी।
सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने गत 20 अगस्त को राजकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को उस पद का वेतनमान व ग्रेड पे देने का फैसला किया था जिस पर वे कार्यरत हैं। वेतन समिति 2008 द्वारा मानदेय, नियत वेतन और संविदा कर्मचारियों के संबंध में की गई सिफारिशों पर मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए सचिव वित्त अजय अग्रवाल ने शुक्रवार को विस्तृत शासनादेश जारी कर दिया।
अल्पसंख्यकों के लिए यहां भी अलग से सौगात
शासन ने संविदा कर्मियों के संबंध में लिए गए इस निर्णय का फायदा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायता प्राप्त मदरसा मिनी आईटीआई के मुख्य अनुदेशकों, अनुदेशकों, लिपिक सह स्टोर कीपरों व प्रयोगशाला परिचरों को भी देने का फैसला किया है। हालांकि आम संविदाकर्मियों की तरह इनके लिए भी स्पष्ट किया गया है कि इन्हें भी ये लाभ तभी मिलेंगे जब वे व्यावसायिक शिक्षा विभाग की संस्थाओं में संबंधित पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित अर्हता रखते हों और उनकी नियुक्ति विज्ञापन के जरिए पारदर्शी तरीके से की गई हो। हालांकि यहां एक विशेष प्रावधान भी जोड़ा गया है कि यदि ये कर्मी यह शर्त पूरी नहीं करते हैं तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रस्ताव के अनुसार इनका मानदेय दोगुना कर दिया जाए।
राज्यकर्मियों की तरह भत्ता और प्रसूति अवकाश देने का शासनादेश जारी किया


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अब अल्पसंख्यक के लिए स्कूल खोलेगी यूपी सरकार

अल्पसंख्यकों को केवल योजनाओं में ही 20 फीसदी कोटा देने की बात नहीं हैं। इस वर्ग के बच्चों की स्कूली शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
minority studentइसके लिए अल्पसंख्यक बस्तियों में एक प्राइमरी और एक उच्च प्राइमरी स्कूल खोलने की तैयारी है। इसके लिए निदेशालय ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से ऐसी बस्तियों की सूची मांगी है। स्कूल खोलने के लिए यह धनराशि मल्टी सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के तहत उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।
  
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत 300 की आबादी पर प्राइमरी और 800 की आबादी पर उच्च प्राइमरी स्कूल खोलने की व्यवस्था दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान ने इसके आधार पर स्कूल खोले हैं। प्रदेश में मौजूदा समय 1,54,272 प्राइमरी स्कूल और 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं।
सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक बस्तियों में भी अनिवार्य रूप से स्कूल खोले जाएं, ताकि इन बस्तियों के बच्चों को दूर न जाने पड़े। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने बीएसए से जिलेवार प्रस्ताव मांगा है।
इन स्कूलों में बच्चों को प्रवेश देने के लिए बस्तियों में कैंप भी लगाए जाएंगे। इसमें शिक्षकों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।
कैंप में क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बुलाकर उन्हें शिक्षा के महत्व की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे।

ये हैं अल्पसंख्यक जिले

बदायूं, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जेपी नगर, खीरी, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व बलरामपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य जिले हैं।

उर्दू पढ़ाई की होगी व्यवस्था

अल्पसंख्यक बहुल्य बस्तियों में खुलने वाले स्कूलों में अन्य पढ़ाई के साथ उर्दू की शिक्षा भी अनिवार्य रूप से दी जाएगी जिससे बच्चों को तालीमी शिक्षा मिल सके।
इन बच्चों को हिंदी मीडियम के साथ उर्दू मीडियम की की किताबें भी दी जाएंगी। इन किताबों की छपाई छात्र संख्या के आधार पर कराई जाएगी। प्रदेश में मौजूदा समय 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

जानिये- एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको 10 लाख का इंश्योरेंस लाभ भी मिलता है

JNI NEWS : 30-08-2013 | By : जेएनआई डेस्क | In : FEATURED
lpg_258_gक्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। शायद नहीं। दस में आठ उपभोक्ताओं को यह नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको
10 से 25 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है।
इतना ही नहीं सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है। दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च कंपनी उठाती है…… लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को देती है और न ही कंपनी
इसमें किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाती है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment

Upper Primary Teacher Recruitment UP : Advertisement Published for 29334 Junior High Science / Math School Teacher Recruitment

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको की नियुक्ति (2013-14) का विज्ञापन उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की  निम्न वेब साईट पर उपलब्ध है  -
Qualification mentioned in Advertisement is -



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml