Thursday, August 29, 2013

‘टीईटी’ से मुक्ति नहीं तो आंदोलन

वाराणसी : शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।वाराणसी : शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Source: DJ, 29 Aug,13


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper -

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published


See Government order regarding teachers recruitment and advertisement.


I observed B. Sc Science/  Math qualification changed to Graduate Science / Mathematics









Information Source : My Facebook Group


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Wednesday, August 28, 2013

29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement on 30th Aug 13


As per news sources recruitment advertisement will publish tomorrow -





For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.

गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है
News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, August 27, 2013

सरकारी नौकरियों की भरमार के बीच ढेरों विसंगतियों से अभ्यर्थी हैरान

लखनऊ : प्रदेश में इस समय सरकारी नौकरियों की धूम है। कई विभागों ने नौकरियों के विज्ञापन निकाल दिए हैं। तो कई विभागों में विज्ञापन निकालने की तैयारी चल रही है। सूबे के युवा खुश हो रहे हैं कि अरसे बाद शिक्षा विभाग की उलझाऊ नौकरियों के अलावा दूसरी नौकरियों के मौके आ रहे हैं। सरकार खुश कि वह युवाओं में यह संदेश देने में कामयाब हो रही है कि इस सरकार के आने के बाद नौकरियां फिर से निकलनी शुरू हुई हैं। मगर युवा समान वेतन बैंड, समान ग्रेड पे और एक जैसे काम वाली नौकरियों के लिए अलग-अलग नियम देख चकरा जा रहे हैं।
वित्त विभाग ने समूह ग के 1,900 रुपये ग्रेड पे वाले कर्मियों का ग्रेड पे पिछले दिनों 1,900 से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया था। साथ ही शर्त लगाई थी ग्रेड पे 2000 रुपये वाले पदों की भर्तियों में सरकारी संस्था डोएक से कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। मगर इधर जब भर्तियों का मौसम आया तो अलग-अलग विभागों ने नियम को अपने हिसाब से अलग-अलग तय कर दिए। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों का काम गांव के लोगों के बीच का है और लगभग एक जैसा ही है। मगर इनके लिए अब अनिवार्य किए गए डोएक सर्टिफिकेट को लेकर अलग-अलग मानक बना दिए गए हैं। अभ्यर्थी विभागों को फोन कर इसकी वजह जानना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।
  
ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए डोएक सर्टिफिकेट को बरकरार रखा है लेकिन इसे हासिल करने के लिए आवेदकों को विज्ञापन निकलने से तीन महीने का वक्त दिया है। इसके उलट समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के लिए आवेदन के साथ ही प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य किया है। पंचायतीराज विभाग ने इन्हीं पदों के समतुल्य ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए डोएक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता ही समाप्त कर दी है। विभाग ने इसके लिए भर्ती पुराने ग्रेड पे 1900 रुपये पर ही करने का फैसला कर डाला। शर्त लगा दी कि चयनित अभ्यर्थी जब डोएक सर्टिफिकेट हासिल कर लेंगे तब उन्हें 2000 रुपये का ग्रेड पे दे दिया जाएगा।
पद नाम: ग्राम्य विकास अधिकारी
कुल पद: 2699
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2000 रुपये
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा (कृषि/ विज्ञान वर्ग)
अनिवार्य प्रमाणपत्र: डोएक संस्था का सीसीसी सर्टिफिकेट
अंतर: सीसीसी सर्टिफिकेट के लिए विज्ञापन निकलने से तीन महीने का वक्त।
पद नाम: ग्राम्य विकास अधिकारी (समाज कल्याण)
कुल पद: 200
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2,000 रुपये
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा
अनिवार्य प्रमाणपत्र: कंप्यूटर संचालन का सीसीसी प्रमाणपत्र
अंतर: विज्ञापन अवधि 22 दिन, आवेदन के साथ अनिवार्य।
पद नाम: ग्राम पंचायत अधिकारी
कुल पद: 2926
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2,000 रुपये(भर्ती के लिए 1,900 रुपये किया गया)
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा
अनिवार्य प्रमाणपत्र: डोएक सर्टिफिकेट से इस साल के लिए छूट
अंतर: डोएक सर्टिफिकेट से छूट।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Big News : नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, खुद अपना प्रमाण पत्र अटेस्ट कर सकेंगे छात्र


No need of document attestation from Gazetted Officer.

Candidate can self attest its document / xerox copy of mark sheet.
रांची। नौकरी का आवेदन देने या प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी अटेस्टेड कराने को लेकर अब युवकों को अफसरों के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे खुद सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी को अटेस्ट कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर राज्य सरकारों को इस नियम को लागू करने का आदेश दिया है। इससे पहले चाहे कॉलेज में नामांकन हो, नई वैकेंसी के लिए आवेदन भरना हो या फिर नौकरी मिलने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच करानी हो,तो गजटेड अधिकारियों से अटेस्टेड कराना पड़ता था। केंद्र सरकार ने दिया निर्देश, कई बार समाहरणालय में हो चुका है हंगामा

समय बचेगा,परेशानी भी नहीं होगी

अटेस्टेड कराने के लिए स्टूडेंट्स को कई दिनों तक समाहरणालय के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। उनका काफी समय इसी में निकल जाता था। इस कारण उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम समय मिलता था। केंद्र सरकार के इस फैसले से अब उन्हें राहत मिलेगी। परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें अधिक समय मिलेगा और परेशानी भी नहीं होगी।

फर्जीवाड़े से डरते थे अफसर

फर्जीवाड़े से बचने के लिए अफसर सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी को अटेस्टेड नहीं करते थे। उन्हें प्रमाणपत्र की मूल कॉपी पर भी संदेह होता था। उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि बिना वेरीफिकेशन के अटेस्टेड करने में मुश्किल होती है।

जहां जरूरी, वहां मूल प्रमाण दिखाना होगा

मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजा है। अब छात्र या आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को स्वयं अटेस्टेड कर सकते हैं। जहां जरूरत है, वहां उन्हें अपना मूल प्रमाण पत्र दिखाना होगा। अटेस्टेड के लिए अधिकारियों के पीछे दौडऩे की जरूरत नहीं रह गई है।'
सतीश कुमार, अवर सचिव, झारखंड सरकार


News Sabhaar : Bhaskar.com ( 25.8.2013)

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 शुरू हो शिक्षकों की भरती प्रक्रिया


ज्ञानपुर(ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया ठप होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सोमवार को उन्होंने मोढ़ बाजार में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया को 11 सूत्री ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश सरकार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है तो वे दस सितंबर से लखनऊ में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले जुटे छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन प्रकाशित किया गया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई। 21 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से कई प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकविहीन हैं। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष तपन मौर्य, चंद्रशेखर यादव, रिजवान, अभय पाल आदि मौजूद रहे

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml