Friday, June 14, 2013

UP Lekhpal/Lineman/Andueshak Recruitment :

UP Lekhpal /Lineman /Andueshak Recruitment :
यूपी में लेखपाल, लाइनमैन और अनुदेशकों भर्ती जल्द शुरू होगी

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/


  • -नवंबर  तक 6 हजारलेखपालकेपदोंपरभर्तीहो
  • -5366 लाइनमैनों के पदों प रभर्ती की कार्यवाही पूरी की जाए
  • -रिक्तियां भरने में देरी पर अधिकारी दंडित होंगे: मुख्यसचिव

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने लेखपाल, विद्युत लाइनमैन और आइटीआइ अनुदेशकों के रिक्त पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और नवंबर माह तक भर्ती की कार्यवाही पूरी करने की अधिकारियों को हिदायत दी है।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गुरुवार को 29 विभागों के प्रमुख सचिवों, सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमेंमुख्य सचिव ने कहा है कि प्रदेश में लेखपालों के रिक्त चल रहे 6 हजार पदों पर नवम्बर माह तक भर्ती कर ली जाए। विद्युत लाइनमैन के खाली 5366 पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। आईटीआई में 1729 अनुदेशक पदों को भरने के लिए सेवानियमावली बनाकर फौरन भर्ती कार्यवाही शुरू की जाए। इसमें अब और विलम्ब नहीं होना चाहिए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि लोक सेवा आयोग के जरिए जिन पदों को भरने का अधियाचन भेजा गया है, उस पर समय से भर्ती के लिए विभागवार रोडमैप तैयार कराया जाए। और लोकसेवा अधिकारियों को तेजी से भर्ती करने का अनुरोध किया जाए। उन्होंने कहा कि जनोपयोगी पदों को भरने से शासकीय कायरें को निस्तारित करने में विलम्ब होता है।
मुख्य सचिव ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायत, सिंचाई, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, कर निबन्धन, बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि आने वाले सालों में रिक्त होने वाले पदों के सापेक्ष नियुक्ति,पदोन्नति के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाई जाए। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोई खामी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार, प्रमुख सचिव कर निबन्धन वीरेश कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल समेत विभिन्न महकमों के अधिकारी मौजूद थे
News Source / Sabhaar : Jagran (13 Jun 2013)

Thursday, June 13, 2013

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते



Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते



प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सोमवार से अनुदेशकों की वेबसाइट खुलते ही बीएसए ने तैनाती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले के 186 स्कूलों में 558 पदों को सृजित किया गया था। काउंसलिंग में अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी निकलने के कारण लगभग 65 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किसका आवेदन निरस्त किया गया है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी होने पर निरस्त होने वाले आवेदनों की जानकारी हो पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि 502 अनुदेशकों के कागजात दुरुस्त होने पर उनकी तैनाती स्कूलों में की जा रही है। दो-तीन दिन के अंदर शासन से अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त 56 सीटों के लिए बाद में मेरिट डाउन कर काउंसलिंग कराई जाएगी। इस काउंसलिंग में छूटे हुए लोगों को भी मौका दिया जाएगा



News Source / Sabhar :  अमर उजाला ( 11.6.13)