Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Saturday, May 4, 2013
Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती
1100 Posts of DIET Lecturers are vacant in UP.
According to NCTE - Qualification for DIET Lecturers are : Post Graduate Degree with minimum 55% marks + M. Ed + Some Experience
However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.
According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है
However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.
According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है
प्रदेश में 10,800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, BTC/VBTC/UBTC का ऑन लाइन विज्ञापन जारी
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी
स्कूलों में 10,800 शिक्षकों के रखने की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू
हो गयी। इसके लिए शुक्रवार से विज्ञापन निकालने के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की
प्रक्रिया शुरू हो गयी। फर्रुखाबाद जनपद के बेसिक स्कूलों में रिक्तn 150
पदों पर शिक्षकों की भर्ती संबंधी विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।
इस भर्ती के लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षित पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रियासमाप्त होने के बाद मेरिट जारी कर 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इसके लिए सामान्य व अन्यपिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये औरएससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। नि:शक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता – दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्तीिर्ण
आयु सीमा – न्यूानतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्पू्र्ण सेवा अवधि वास्त विक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्तरविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्हेव विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्यादपक सेवा नियमावली 1981 के परन्तु 3-क में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्तुस किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।
बेवसाइट के लिए लिंक करे -
http://upbasiceduparishad.gov.in/
इस भर्ती के लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षित पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रियासमाप्त होने के बाद मेरिट जारी कर 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इसके लिए सामान्य व अन्यपिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये औरएससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। नि:शक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता – दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्तीिर्ण
आयु सीमा – न्यूानतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्पू्र्ण सेवा अवधि वास्त विक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्तरविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्हेव विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्यादपक सेवा नियमावली 1981 के परन्तु 3-क में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्तुस किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।
बेवसाइट के लिए लिंक करे -
http://upbasiceduparishad.gov.in/
Friday, May 3, 2013
Sahayak Adhyapak ke 485 Pado per hogi Bharti
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20130503a_010190021&ileft=710&itop=90&zoomRatio=303&AN=20130503a_010190021
BTC Teacher Vacancy Start from today
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20130503a_010190021&ileft=710&itop=90&zoomRatio=303&AN=20130503a_010190021
Thursday, May 2, 2013
Visit New UPTETHUB PARIVAR ON WAPSITE, BLOGSPOT & FACEBOOK
Visit NewWap Site: http://uptethub.wapka.mobi/ index.xhtml&Blog: http://uptethub.blogspot.in/
and also uptethub parivar on facebook
http://www.facebook.com/groups/597719506918744/
टीईटी जून के अन्तिम हफ्ते में
टीईटी जून के अन्तिम हफ्ते में
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय तैयारियों में लगा
दो वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की तैनाती की मांग पांचवें दिन आन लाइन हुआ 85 हजार पंजीकरण
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2013) जून के अन्तिम हफ्ते में होगी। इसकी तैयारियों में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय जोर-शोर से लग गया है। जिलों में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सहित अन्य प्रक्रियाएं शुरू हो गयी हैं। उधर, पांचवें दिन मंगलवार की शाम तक 85 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के अनुसार टीईटी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख से अधिक होने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बीटीसी, सीटी, एनटीटी और बीएड के अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को टीईटी में शामिल नहीं किया गया है, नहीं तो अभ्यर्थियों की संख्या 15 लाख से अधिक होती। नीना ने बताया कि कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या तो ठीक- ठाक है, लेकिन वरिष्ठ अफसरों की कमी है। इस दौरान राज्य शिक्षा संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ताओं और बाबुओं की मदद ली जा रही है। अगर दो वरिष्ठ शिक्षाधिकारी और मिल जाते, तो समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती। वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। संभावना है कि एक-दो दिन में अधिकारियों की तैनाती हो जायेगी। इससे कार्य में आने वाली परेशानियां दूर हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि टीईटी-2013 में प्रश्नपत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये प्रश्नपत्र शिक्षाविदें से तैयार करवाये गये हैं जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। साभार-:-राष्ट्रीय सहारा
See also on mobile: uptethub.wapka.mobi
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय तैयारियों में लगा
दो वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की तैनाती की मांग पांचवें दिन आन लाइन हुआ 85 हजार पंजीकरण
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2013) जून के अन्तिम हफ्ते में होगी। इसकी तैयारियों में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय जोर-शोर से लग गया है। जिलों में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सहित अन्य प्रक्रियाएं शुरू हो गयी हैं। उधर, पांचवें दिन मंगलवार की शाम तक 85 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के अनुसार टीईटी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख से अधिक होने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बीटीसी, सीटी, एनटीटी और बीएड के अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को टीईटी में शामिल नहीं किया गया है, नहीं तो अभ्यर्थियों की संख्या 15 लाख से अधिक होती। नीना ने बताया कि कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या तो ठीक- ठाक है, लेकिन वरिष्ठ अफसरों की कमी है। इस दौरान राज्य शिक्षा संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ताओं और बाबुओं की मदद ली जा रही है। अगर दो वरिष्ठ शिक्षाधिकारी और मिल जाते, तो समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती। वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। संभावना है कि एक-दो दिन में अधिकारियों की तैनाती हो जायेगी। इससे कार्य में आने वाली परेशानियां दूर हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि टीईटी-2013 में प्रश्नपत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये प्रश्नपत्र शिक्षाविदें से तैयार करवाये गये हैं जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। साभार-:-राष्ट्रीय सहारा
See also on mobile: uptethub.wapka.mobi
Subscribe to:
Posts (Atom)