Friday, January 16, 2015

UPTET GOVERNMENT-JOB-E-NEWS – काउंसलिंग करा लेने मात्र से नियुक्ति-पत्र मिलेगा ?

जीतेन्द्र सिंह सेंगर और उनके साथ काम करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से :

टीईटी-२०११ पास समस्त अभ्यर्थियों सुप्रीम कोर्ट के १७/१२/२०१४ के ताजा आदेशानुसार टीईटी में अनारक्षित वर्ग में ७०% आरक्षित वर्ग में ६५% अंक पाने वालों ने आधे-अधूरे/पूरे मन से शीत-लहरी पिकनिक मनाते हुए घूम-घूम कर अजब गजब, काउंसलिंग-काउंसलिंग करायी है | क्या लगता है इस तरह की काउंसलिंग-काउंसलिंग करा लेने मात्र से नियुक्ति-पत्र मिलेगा ?????????????

हो सकता है कुछ लोग भ्रम में हो कि काउंसलिंग-काउंसलिंग करा लेने के बाद चुप-चाप शांत घर बैठ जाने से नियुक्ति-पत्र मिलेगा तो ऐसी संभावना/ऐसा कुछ नहीं होने वाला है | नियुक्ति-पत्र के लिए एकजुट होना पड़ेगा , प्रत्येक जिले में टीईटी-२०११ पास समस्त अभ्यर्थियों को एक साथ खड़ा होना होगा, संगठित होकर प्रत्येक जिले में एक नया संगठन खड़ा करना होगा और माँननीय उच्चतम न्यायालय में आगामी होने वाली २५/०२/२०१५ की सुनवाई की तैयारी करनी होगी | ७०% ६५% से नीचे अंक पाने वाले निराश हो हम सब एक-दूसरे के साथ मिलकर ऐसी तैयारी करेंगे जिससे लाख से अधिक खाले पड़े प्राइमरी टीचर के पदों पर टीईटी-२०११ पास सभी अभ्यर्थियों के लिए यथासम्भव चरण-दर-चरण नियुक्ति का रास्ता खुले |
इस सम्बन्ध में प्रदेश स्तरीय मीटिंग ०३/०२/२०१५ (मंगलवार) को लखनऊ में निर्धारित की गयी है |

मीटिंग स्थान - बारादरी पार्क निकट केसर बाघ चौराहा लखनऊ |
तारीख- ०३/०२/२०१५
समय - सुबह ११:३०

संपर्क करें :
जीतेन्द्र सिंह सेंगर - 9838032735 (फतेहपुर),हिमांशु राणा - 9927035996 (मेरठ)
संजीव मिश्रा - 8182831485 (इलाहाबाद),मोइज्जम अली - 7052235486 (लखनऊ)
आलोक सिंह - 8574598650 (लखनऊ),अमित सिंह - 9415392912 (गोंडा)
कमलेश पाठक - 8543840409 (कानपुर),सतीश सिंह - 9532909434
दिग्विजय पाठक - 9451477046 (बलिया),अनिरुद्ध - 9457330415 (बरेली)
राजीव शर्मा - 9918463155 (लखनऊ),एम.पी सिंह - 8423239700 (लखनऊ)
यज्ञ दत्त अवस्थी - 9795840497 (लखनऊ)

प्रदेश की कई इक्कियां आज भी हैं जहाँ टीईटी वालों का संपर्क मोर्चे से है ही नहीं , अगर आप अपने जिले में मोर्चे से जुड़ना चाहते हैं तो जीतेन्द्र सिंह सेंगर वाले नंबर पर फ़ोन करें , मेरे पास सभी इक्काइयों के टीईटी पास अभ्यर्थी मौजूद हैं |
कुछ बातों का स्पष्टीकरण जरुरी है :
) लीगल एडवाइस के लिए मेरठ यूनिट लगातार दिल्ली के संपर्क में है और २० के पश्चात मैं भी अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली निकल जाऊंगा और सभी सलाहों पर विधिक जानकारी लेने के बाद ही मीटिंग की तिथि घोषित की है |
) फेसबुक की जानकारी मुझे नहीं है परन्तु जैसा सुनता हूँ पब्लिक फ़ोन भी करती है तो कृपा करके हमारी टीम के नाम से पैसे कोई लेता है तो बचें क्यूंकि अभी तो हमने ही किसी से नहीं कहा है |
) मेरी इस पोस्ट को हर जगह पहुंचा दें ताकि मेरा कोई भी साथी छूट जाए इस महासमर में खुद को शामिल करने से और जनता हूँ वो हर एक पढ़ने वाला करेगा क्यूंकि नौकरी हमारी है यह सन्देश भी हम सभी के लिए तो हर किसी को पढ़ने के लिए हर व्यक्ति पढ़ने के बाद शेयर कर देगा चाहे कौन्सेल्लेड हो या हो |
) जो भी चीज़ हमें चाहिए होगी जैसे की आपने जो एप्लीकेशन पोस्ट की है हिंदी अनुवादित आर्डर के साथ उसकी रसीद , आपके द्वारा काउंसलिंग करायी गयी है उसकी रिसीविंग की फोटो कॉपी आदि इन सब पर विधिक सलाह लेकर बता देंगे आपको और ऐसे प्रतिवादी जरूर संपर्क करें जो काउंसलिंग कराये हैं और 72825 पदों में चयन की उम्मीद नहीं है , उनकी मुख्या भूमिका होगी और जीतेन्द्र सिंह वाले नंबर पर अलग से नाम नोट कराएं |
) ऐसे लोग जो काउंसलिंग करा चुके थे परन्तु निर्धारित कट-ऑफ में आने कारण बाहर हैं अपनी काउंसलिंग की रिसीविंग की रसीद लेकर आएं अवश्य , उनके लिए भी सलाह लेकर ही काम होगा , भ्रामकता से नहीं होने वाला हैं कुछ भी की "हम ये कर देंगे वो कर देंगे" , सबकुछ लीगल एडवाइस लेकर होगा , कृपा करके ऐसे लोगों की संख्या आपके कट-ऑफ तक आने का चुनाव करेगी |
) अंत में एक चीज़ और कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन्हे सार्वजानिक जीवन में नहीं बोला जाता है और उस पर अंदर ही अंदर काम किया जाता है , हमारे बीच भी एक ऐसा मुद्दा है , समझ आप भी रहे होंगे , मीटिंग में आइये उस पर किया हुआ काम भी दिखा देंगे आपको जो की विधिक है |

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment