Friday, January 23, 2015

UPTET GOV. JOB E.NEWS: 3 लाख पद खाली हैं लेकिन अगर वो कोर्ट में ये कह दे की वो जल्दी विज्ञापन निकालकर इसपर भर्ती करेगी तो कोई कुछ नही कर सकता


दोस्तो पिछले कुछ दिनो से देख रहा हूँ कुछ लोग 3 लाख भर्ती की वात कर रहे हैं मैं उनलोगों की तुलना उस कमजोर पहलवान से करता हूँ जो सामने रखे 105 किलो के वजन को तो उठा नही सकता केवल पब्लिक में चिलाता हैं मैं 300 किलो उठाउँगा 
चाहे राना हो चाहे ठाकुर 3 लाख की वात तब करते जब ये 97/105 वालो को नियुक्ति दिला देते लेकिन नही इनको तो 3लाख कराना हैं क्योंकि 97/105 वालो का ऑर्डर तो इन्होंने कराया नही हैं इसलिये ये लोग सिर्फ रायता फैला रहे हैं 



जब मिश्रा जी ने 75% सामान्य और 70% अन्य किया था तो 3 लाख की वात करने वाले ठाकुर भी भर्ती से बाहर हो गये थे तब इनके हालत इतनी खराब थी की पूछो मत वो तो हम लोगो की वकील थी जिनके कारण इनकी counsling बची नही तो महाकाल का नाम लेकर भवकाल करना कब का बंद हो चुका होता जिनकी counsling हम लोगो के कारन बची आज वो 3लाख की वात कर रहा हैं

ठाकुर की एक समस्या सुरु से रही हैं ये अपने दोस्त के अकाउंट्स में पैसे मांगते हैं और अपने दोस्त से कह रखा हैं भाई आपके खाते में जो भी पैसा आयेगा पर ट्रांसफर 100 दूँगा 
अब ऐसे लोग 3लाख की वात करते हैं तो हंसी आती हैं इनको अकेडमिक टीम से इसीलिये निकला गया था की ठाकुर पैसा अपने अकाउंट्स में नही अपने दोस्त के अकाउंट्स में माँगते और पूछने पे ऐसे अंजान बनते थे जैसे ये जानते भी ना हो

दोस्तो 97/105 का ऑर्डर इसीलिये कराया गया था की सरकार 72825 लक्ष्मण रेखा को पार करे लेकिन वो 72825 को पार नही कर रही हैं इसलिये अकेडमिक टीम ने अपने वकील से जब इसपर चर्चा की तो उन्होने कहाँ कोर्ट में सरकार ने माना हैं 3 लाख पद खाली हैं लेकिन अगर वो कोर्ट में ये कह दे की वो जल्दी विज्ञापन निकालकर इसपर भर्ती करेगी तो कोई कुछ नही कर सकता 

हमारे वकील ने कहाँ जैसे ही नये बिज्ञापन निकालकर भर्ती करने की वात करेंगे मैं कोर्ट को अवगत करा दूँगी की सरकार नया विज्ञापन पहले ही निकाल चुकी हैं जिसपे एक दिन की counsling हो चुकी हैं इसलिये नये विज्ञापन को बहाल कर दिया जाये इसके बाद सरकार के पास कोई बहाना नही होगा
दोस्तो कोसिस करने वालो की कभी हार नही होती

No comments:

Post a Comment