टीम
डिजिटल शनिवार, 30 नवंबर 2013
राजस्थान उच्च
न्यायालय, जोधपुर में सिविल
न्यायाधीश (कनिष्ठ खण्ड) एवं
न्यायायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम वर्ग
के कुल 187 रिक्त
पदों पर सीधी
भर्ती हेतु निर्धारित
प्रारूप में ऑनलाइन
आवेदन पत्र आमंत्रित
किए गए
हैं।
इन
पदों में से
68 पद अनारक्षित हैं,
शेष पद विभिन्न
वर्गों के लिए
आरक्षित किए
गए हैं।
इन
पदों के लिए
आयु सीमा कम
से कम 23 वर्ष
और अधिक से
अधिक 35 वर्ष निर्धारित
की गई है।
आयु का निर्धारण
1 जनवरी 2014 से किया
जाएगा।
प्रत्येक
अनारक्षित तथा राजस्थान के
बाहर के सभी
आवेदकों के लिए
परीक्षा शुल्क के तौर
पर 250 रुपये तथा राजस्थान के
आरक्षित वर्गों के लिए
शुल्क में कुछ
छूट दी गई
है।
परीक्षा
शुल्क जमा कराने
की अंतिम तिथि
17 दिसंबर, 2013 निर्धारित है। ऑनलाइन
आवेदन जमा करने
की अंतिम तिथि
18 दिसंबर, 2013 निर्धारित है।
इन
पदों को भरने
के लिए तीन
चरणों में परीक्षा
का आयोजन किया जाएगा।
अनिवार्य योग्यता एवं अधिक
जानकरी के लिए
http:// hcraj.nic.in/ rjs-notification -25112013.pdf या http:// www.hcraj.nic.in / पर लॉग
ऑन करें।
http:// hcraj.nic.in/
rjs-notification -25112013.pdf
hcraj.nic.in
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment