लखनऊ।
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ
(आरआरसी) की तीन
जोन में हुई
ग्रुप डी परीक्षा
में रविवार को
38 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति
दर्ज कराई। 62 फीसदी
अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल
नहीं हुए। वहीं,
परीक्षा के दौरान
गड़बड़ियों को लेकर
आरपीएफ की टीमें
परीक्षा केंद्रों पर नजरें
बनाए रहीं।
ग्रुप
डी परीक्षा के
लिए रेलवे ने
रविवार को दोनों
पालियों में दो
लाख 15 हजार 878 परीक्षार्थियों को
बुलावा भेजा था।
इसमें 83 हजार 80 परीक्षार्थियों ने
उपस्थिति दर्ज कराई।
इलाहाबाद में एक
लाख 12 हजार 69 अभ्यर्थियों में
से 45 हजार 661 ही
शामिल हुए। इसी
तरह कानपुर में
52 हजार 307 परीक्षार्थियों में 21 हजार 853 पहुंचे।
आगरा में 51 हजार
502 परीक्षार्थियों में 15 हजार 539 परीक्षार्थियों
ने परीक्षा दी।
परीक्षा के दौरान
केंद्रों के आस-पास आरपीएफ
और रेलवे अधिकारी
सतर्क रहे। परीक्षा
केंद्रों के आस-पास मौजूद
फोटो कापी सेंटर
सुबह से बंद
करा दिए गए
थे।
Book My Ad is the best advertising agency which provide advertisement in leading newspaper.
ReplyDeleteWant to Book recruitment ad in newspaper Visit Book My Ad