Saturday, July 27, 2013

UPPSC : मुलायम से मिलनेवाले छात्र संघर्ष समिति से निष्कासित




Candidates are waiting for similar matter of reservation running in Chattisgarh Court.

News Sabhaar : Jagran (27.7.13)

इलाहाबाद : आरक्षण की नई नीति के विरोध में चल रहे माहौल के बीच शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. जीसी त्रिपाठी ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की। उनके साथ कंदर्प नारायण मिश्र और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रो. त्रिपाठी ने अध्यक्ष से इस नीति पर खुलकर चर्चा की और इसे गलत बताया। करीब आधा घंटा चली वार्ता के दौरान अध्यक्ष ने प्रो. त्रिपाठी द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया और आरक्षण की नई नीति को वापस लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्र नेता अविनाश दुबे भी मौजूद रहे

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

1 comment: