Saturday, July 13, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP





लखनऊ 314, सीतापुर 660 , रायबरेली 436, फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330
एटा 330 हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265 सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224 हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560
रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450 कानपुर देहात 510
इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478 मऊ 330
सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 418

सभी जिलों में जितने पद हैं उसमें आधा गणित और आधा विज्ञान शिक्षक के हैं
******************
शिक्षक भर्ती के आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षक के आवेदकों दस रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होगा।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक पूरी होगी। 19 अगस्त को बीएसए जिला स्तर पर विज्ञापन का प्रकाशन कराएंगे। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी और 23 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे। 30 सितंबर को ऑनलाइन जिलेवार श्रेष्ठता क्रम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। चार अक्टूबर से जिलेवार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी।
मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण काउंसिलिंग शुरू होने के 15 दिन बाद तक चलेगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण के दो दिन बाद नियुक्ति और तैनाती दी जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी।
-----------------------
डायट प्राचार्य होंगे समिति अध्यक्ष
जिला स्तर पर गठित समिति के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य अध्यक्ष होंगे। बीएसए को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य और जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ (हिन्दी, उर्दू या अन्य भाषा) सदस्य होंगे। शिक्षकों तीन वर्ष की संतोष जनक सेवा पूरी करने पर प्रधानाध्यापक के पद पदोन्नत कर नई तैनाती दी जाएगी

For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment