Sunday, June 30, 2013

UGC NET June 2013: परीक्षा , पहले पढ़ें यह जरूरी खबर

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  



यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है परीक्षार्थी प्रवेशपत्र राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट करा लें, क्योंकि अगर प्रवेशपत्र अटेस्ट नहीं कराया तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सीसीएसयू ने सभी जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरते समय प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया था, वह अभी भी अपने मेल आईडी और पासवर्ड से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

निर्देश में स्पष्ट कर दिया था कि प्रवेशपत्र अटेस्ट होना चाहिए। अगर किसी ने नहीं कराया है तो फोटो लगाकर अटेस्ट करा लें।

बिना अटेस्ट प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी की एंट्री नहीं होगी। विषय के हिसाब से किस रोल नंबर का सेंटर कहां है, यह जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शनिवार को सेंटरों पर अभ्यर्थियों की सूची लगा दी जाएगी।

ये है परीक्षा प्रारूप

तीन पेपर दो बार में होंगे। पहला पेपर सुबह साढ़े नौ से पौने ग्यारह बजे तक, दूसरा पौने ग्यारह से दोपहर 12 बजे तक। तीसरा पेपर दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ से चार बजे तक होगा

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2XfNcpKXK

UPTET 2011, Selection of 72825 Teachers Post Matter : TET Merit Vs Acad Merit , Allahabad Highcourt Hearing on 1st July 2013

UPTET 2011, Selection of 72825 Teachers Post Matter : TET Merit Vs Acad Merit , Allahabad Highcourt Hearing on 1st July 2013


Kal Hogee TET merit aur Acad Vivad Par Sunvayee -

कैट के रिजल्ट में गड़बड़ी उजागर

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


लखनऊ : देश के 13 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) और कई अन्य नामचीन बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए संचालित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के रिजल्ट में भी खेल शुरू हो गया है। 1 कैट की वेबसाइट का रखरखाव करने और उस पर रिजल्ट डालने वाली लखनऊ की मेसर्स वेब वीवर्स नामक संस्था ने कैट 2012 के स्कोर में गड़बड़ी कर 80 परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये। इस गड़बड़ी का पता चलने पर कैट 2012 का आयोजन करने वाले आइआइएम कोङिाकोड ने संस्था के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय ने भी मामले की जांच के लिए भारतीय प्रबंध संस्थानों के प्रतिनिधियों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। आइआइएम कोङिाकोड ने 11 अक्टूबर से छह नवंबर तक कैट की परीक्षा आयोजित करायी थी। कम्प्यूटर आधारित इस परीक्षा का मूल्यांकन कार्य तो मेसर्स प्रोमेटिक्स संस्था ने किया लेकिन कैट की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को अपलोड करने वाली संस्था वेब वीवर्स ने कुछ परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये।1लखनऊ : देश के 13 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) और कई अन्य नामचीन बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए संचालित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के रिजल्ट में भी खेल शुरू हो गया है। 1 कैट की वेबसाइट का रखरखाव करने और उस पर रिजल्ट डालने वाली लखनऊ की मेसर्स वेब वीवर्स नामक संस्था ने कैट 2012 के स्कोर में गड़बड़ी कर 80 परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये। इस गड़बड़ी का पता चलने पर कैट 2012 का आयोजन करने वाले आइआइएम कोङिाकोड ने संस्था के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय ने भी मामले की जांच के लिए भारतीय प्रबंध संस्थानों के प्रतिनिधियों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। आइआइएम कोङिाकोड ने 11 अक्टूबर से छह नवंबर तक कैट की परीक्षा आयोजित करायी थी। कम्प्यूटर आधारित इस परीक्षा का मूल्यांकन कार्य तो मेसर्स प्रोमेटिक्स संस्था ने किया लेकिन कैट की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को अपलोड करने वाली संस्था वेब वीवर्स ने कुछ परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये।1

UPTET 2011 : टीईटी पास अभ्यर्थियों को दी जाए नियुक्ति

UPTET 2011 : टीईटी पास अभ्यर्थियों को दी जाए नियुक्ति 

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

BJP State Spokesman Dr. Manoj Mishra said - Highly injustice happen with UPTET 2011 candidates, Who applied for 72000 posts and paid recruitment fees heavily. Therefore UP Govt. first fill those 72000 posts and return extra money to candidate.
लखनऊ (डीएनएन) भाजपा ने प्रदेश में कराई जा रही टीईटी की परीक्षा पर सवालिया निशान लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने टीईटी परीक्षा को अव्यवहारिक बताया और कहा कि पिछली टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 72000 से अधिक अभ्यार्थियों को अभी तक तैनाती नहीं मिली है। पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश के टीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय हुआ है। सपा सरकार को चाहिए कि पहले उन अभ्यर्थियों और उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए। उन्हें तत्काल तैनाती दी जाए। पार्टी प्रवक्ता ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक तरफ प्राइमरी शिक्षा के लिए संविदा शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है और दूसरी ओर टीईटी की परीक्षा करवा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली टीईटी परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे। सभी अभ्यर्थियों ने 500 रुपए प्रति स्थान के हिसाब से लगभग 20,000 रुपए फीस दी थी। सपा सरकार ने वादा किया था कि मात्र 500 रुपए छोड़कर शेष धनराशि अभ्यर्थियों को वापस कर दी जाएगी। उन्होंने सरकार से कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को तत्काल उनकी शेष धनराशि वापस की जाए। कुल मिलाकर प्रदेश भर में टीईटी अभ्यर्थियों में निराशा का भाव है और सरकार रोज-रोज नए प्रयोग कर प्राइमरी के साथ खिलवाड़ कर रही है

UPTET 2011 : सशर्त मिलेगी शिक्षकों को नौकरी!






फीरोजाबाद: 21 जून को होने वाली बीटीसी तथा विशिष्ट बीटीसी तथा टीटीई पास अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद नौकरी मिलना तय माना जा रहा है। महिला अभ्यर्थियों से विकल्प लेने के लिए उनकी भी काउंसिलिंग बुलाई जा रही है। इन्हें नौकरी तो मिलेगी, लेकिन एक शर्त के साथ में। इनकी नौकरी निर्भर रहेगी विभाग, शासन या न्यायालय के उक्त आदेश पर, जिसमें टीईटी पर फैसला होना है।

ध्यान रहेटीईटी परीक्षा 2011 पर अभी फैसला होना है। इधर ंिवभाग के द्वारा इनको नियुक्ति देने के निर्देश मिले हैं। विभाग इन निर्देशों पर अमल कर रहा है, लेकिन दिक्कत यह है अगर टीईटी परीक्षा के संबंध में शासन या न्यायालय का फैसला विपरीत आता है तो फिर क्या करेंगे। यही वजह है इस संबंध में शिक्षकों से एक शपथ पत्र लेने की तैयारी है। ताकि बाद में फैसला विपरीत आने पर सेवा समाप्ति या रिकवरी में कहीं कोई दिक्कत नहीं आए।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. जितेंद्र सिंह यादव ने महिला अभ्यर्थियों को स्कूल चुनने के लिए एक जुलाई को बुलाया है। एक जुलाई को उन महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जा रही है, जिनका 21 जुलाई को काउंसिलिंग में चयन किया गया था। फीरोजाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर सुबह दस बजे से होने वाली इस काउंसिलिंग में महिला अभ्यर्थियों को अपने अंक पत्रों एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ में एक शपथ पत्र लेकर पहुंचना होगा



News Sabhaar : Jagran (29 Jun 2013)