Monday, February 2, 2015

CTET Feb 2015 Admit Card – Download Now

Download CTET 2015 Admit Card CBSE CTET Hall Ticket/ Call Letter for February 2015 Exam CTET February 2015 Exam Hall Ticket Central Teacher Eligibility Test Admit Card 2015 Check Exam Date Latest News Updates
CTET 2015 Admit Card Download

बीएड वाले मृतक आश्रित कोटे से बनेंगे शिक्षक : बेसिक शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से मांगी अनुमति

बीएड वाले मृतक आश्रित कोटे से बनेंगे शिक्षक : बेसिक शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से मांगी अनुमति
  • बीएड वाले मृतक आश्रित कोटे से बनेंगे शिक्षक
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से मांगी अनुमति
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक अब मृतक आश्रित कोटे से शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। बता दें कि परिषदीय स्कूलों में वर्षों से मृतक आश्रित कोटे पर शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। एनसीटीई से अनुमति मिलते ही मृतक आश्रित कोटे पर भर्ती के लिए नियमावली संशोधित करते हुए इसमें बीटीसी के साथ बीएड वालों को भी पात्र मान लिया जाएगा।

Job: Assistant Director

Assistant Director
Last Date:- 15thMarch 2015
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test/Interview.
Job Location:- New Delhi

72825 प्रशिक्षु भर्ती : नियुक्ति की द्वितीय कटऑफ सूचियाँ : सभी जनपदों की यहाँ देखें ( लगातार अपडेट जारी ) , District wise 2nd Cutoff lists of trainee teachers Selection & Posting


UPTET SARKARI NAUKRI News - आधे लोग भी नहीं आए मास्टरी करने

UPTET SARKARI NAUKRI News - आधे लोग भी नहीं आए मास्टरी करने
  • 3098 के सापेक्ष सिर्फ 1285 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन

बहराइच। 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण में 3098 चयनित आवेदकों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। इनमें से अब तक सिर्फ 1285 प्रशिक्षु शिक्षकों ने ही जॉइन किया है। जबकि जिले में 3600 पद सृजित हैं। दूसरे चरण की सूची भी रविवार को नहीं जारी हो सकी। विभागीय कर्मचारी माथापच्ची में जुटे रहे। ऐसे में बहराइच में दूसरे चरण में मेरिट गिरने की पूरी संभावना है।

CTET Admit Card Download: सीटीईटी के प्रवेश पत्र 2 फरवरी से कर सकेंगे डाउनलोड : विज्ञप्ति देखें।

CTET Admit Card  Download: सीटीईटी के प्रवेश पत्र 2 फरवरी से कर सकेंगे डाउनलोड : विज्ञप्ति देखें।



मदरसा छात्रों को मिलेगी कंप्यूटर व इंटरनेट शिक्षा : योजना 48 जिलों में लागू होगी

मदरसा छात्रों को मिलेगी कंप्यूटर व इंटरनेट शिक्षा : 
योजना 48 जिलों में लागू होगी
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने 934 ऐसे मदरसों का चयन किया है, जहां पर छात्रों को कंप्यूटर व इंटरनेट की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही 423 ऐसे स्कूलों का भी चयन किया गया है, जहां 80 प्रतिशत से अधिक बच्चे अल्पसंख्यक हैं। यहां के भी छात्रों को कंप्यूटर व इंटरनेट में दक्ष बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। योजना 48 जिलों में लागू होगी।

DIET Lecturers Recruitment डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित

DIET  Lecturers Recruitment 
डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप घोषित

इलाहाबाद (ब्यूरो) यूपीपीएससी ने डायट प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का प्रारूप जारी कर दिया है। इसमें सफलता के लिए विषय के अलावा भाषा पर भी पकड़ रखनी होगी। इसके अलावा पेपर में सामान्य जानकारी और बुद्धि परीक्षण से भी प्रश्न होंगे।