Wednesday, November 19, 2014

IBPS conducts Common Written Exam (CWE) for Specialist Officers Cadre (SPL-IV)

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) www.SarkariNaukriBlog.com
IBPS House, Post Box No.8587, Kandivali (East), Mumbai - 400101


IBPS conducts Common Written Exam (CWE)
 for Specialist Officers Cadre (SPL-IV)

IBPS, an autonomous body, has been authorised by the IBA and has received
mandates from 22 Public Sector Banks to conduct the recruitment process of
Specialist Officers which includes Written Examination,  Common Interview and
 provisional allotment.

SARKARI NAUKRI Recruitment for 650+ posts of Assistants in United India Insurance Co. Ltd. , Apply Now – November 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UNITED INDIA INSURANCE COMPANY LIMITED (UIIC)
24, Whites Road, Chennai – 600014
Recruitment of Assistant
Recruitment for 650+ posts of Assistants in United India 
Insurance Co. Ltd. , Apply Now – November 2014

दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद

  • सरकार ने विधानसभा में किया ऐलान
  • दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद
  •  2016 तक प्राइमरी स्कूलों में पूरे होंगे शिक्षक
  • पब्लिक स्कूलों को टक्कर देंगे प्राइमरी स्कूल : चौधरी
  • राजनीतिक दखल रुके तो बदल दें सूरत
  • नई शिक्षा नीति में कक्षा आठ तक छात्रवृत्ति समाप्त करने का प्रावधान

3637 स्कूलों में पेयजल व 7171 में शौचालय की व्यवस्था नहीं

मंत्री जी की विधानसभा मे स्वीकारोक्ति
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के 3637 परिषदीय स्कूलों में पेयजल तथा 7171 में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बसपा के डॉ. धर्मपाल सिंह व जय प्रकाश के निषाद के सवाल के जवाब में दी।

दूरदराज तैनात शिक्षकों को आवासीय भत्ता

  • बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक जिले में बनेंगे मॉडल स्कूल
  • पहली कक्षा से होगी अंग्रेजी की पढ़ाई
  • 2016 तक दूर होगी शिक्षकों की कमी

लखनऊ। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिन्द चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में तैनात अध्यापकों को भी शहरों की तरह आवासीय भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इससे अध्यापक दूरदराज के स्कूलों में भी जाने को तैयार होंगे।

दिसंबर में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा करेंगे स्कूलों का दौरा

 शैक्षिक गुणवत्ता गड़बड़ मिलने पर होगी कार्रवाई
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सिर्फ गणवेश,मिडडे-मील, छात्रवृत्ति, एवं भवन निर्माण आदि कार्यों की ही चिंता करने वाले शिक्षकों एवं अफसरों की अब खैर नहीं। उन्हें अब मुख्य रूप से बच्चों की पढ़ाई पर ही केंद्रित होना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा दिसंबर महीने में प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे और जहां शैक्षिक गुणवत्ता गड़बड़ मिलेगी, उन पर कार्रवाई भी होगी। यह बातें सचिव संजय सिन्हा ने कई जनपदों से आए बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहीं।

UP BOARD PRACTICAL EXAM : 15 दिसंबर से होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

  • यूपी बोर्ड हर हाल में 31 मार्च तक पूरी करा लेगा परीक्षा
  • बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं 31 मार्च तक हर हाल में पूरी हो जाएंगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने की जाएगी। 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा के सभी बिंदुओं पर अंतिम फैसला शुक्रवार को शासन के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

समायोजित शिक्षकों की तनख्वाह को लेकर कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पड़ी फटकार

लखनऊ। प्रदेश में शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित
शिक्षकों की तनख्वाह को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने
कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार को कई जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को फोन पर बात की और फटकार लगाते हुए निर्देश दिया
कि ऐसे सभी शिक्षकों की नवम्बर की तनख्वाह जल्द से जल्द उनके
खातों में भेजी जाए। उधर बाराबंकी के बीएसए ने अपने जिले में 
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने 491 शिक्षकों की तनख्वाह 
रिलीज कर दी है। प्रत्येक शिक्षक के खाते में 27583 रुपये वेतन 
के रूप में भेज दिया गया है जबकि शेष दो माह के वेतन का
एरियर दिया जाएगा।