गुरुओं की कमी समेत दूर होंगे गतिरोध
इलाहाबाद। शैक्षिक जगत को भी नए वर्ष में तमाम उम्मीदें हैं। शिक्षकों की कमी का रोना सबसे ज्यादा है लेकिन उम्मीद है अबकी बरस प्राथमिक स्तर से लेकर कॉलेजों तक में यह कमी पूरी होगी। अनेक आयोगों में भर्तियों को लेकर भी बने गतिरोधों के दूर होने की उम्मीद है। वहीं खेल के क्षेत्र में भी संगमनगरी की झोली में कई पदक आ सकते हैं।

