Showing posts with label tgtpgt. Show all posts
Showing posts with label tgtpgt. Show all posts

Monday, November 17, 2014

2011 की टीजीटी-पीजीटी पहले कराने पर अड़े प्रतियोगी

जासं, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा ने फिर 2011 की परीक्षा पहले कराने का राग छेड़ा है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इससे जूनियर छात्रों का भला होगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भी कुछ सुझाव दिए हैं। शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क में रविवार को प्रतियोगी छात्रों की बैठक हुई। इसमें सभी ने एक स्वर से कहा कि 2011 की परीक्षा पहले होनी चाहिए। साथ ही परिणाम आने से पहले की-आंसरशीट भी जारी की जाए। परीक्षा के समय ह्वाइटनर का प्रयोग वर्जित हो। परीक्षा के साथ कार्बन कापी भी उपलब्ध कराई जाए। छात्रों ने कहा कि पीजीटी की परीक्षा व साक्षात्कार पहले हो, ताकि टीजीटी की सीट खाली न रहे। छात्रों ने बोर्ड के समक्ष सभी मांगें रखी हैं। यहां पर टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा 2013 के सदस्य दीपांकर वर्मा, धर्मराज सिंह, अजय सिंह, अंकुर सिंह, अमरेंद्र सिंह, जय सिंह, स्वतंत्र श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, सुधीर वर्मा, संपूर्णानंद आदि मौजूद थे।

Wednesday, November 12, 2014

टीजीटी-पीजीटी 2010 का फिर से हुआ इंटरव्यू

एडेड इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए 2010 में आयोजित भर्ती परीक्षा के अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में हुआ। इसके लिए सात बोर्डो का गठन किया गया था।दरअसल परीक्षा के बाद अभ्यथियों ने कुछ सवाल के जवाब को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया था।