इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी है। सरकार अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से अधियाचन एवं समायोजन की जिम्मेदारी लेकर उसे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को सौंपने की तैयारी में है। इस बारे में सरकार की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा से प्रस्ताव मांगा गया है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Friday, January 2, 2015
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में रोड़ा
छुट्टियां, कई एंट्रेंस और प्रैक्टिकल को लेकर आ रही दिक्कत
अलीगढ़। 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसको लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पर परीक्षा की तैयारियों का दबाव बढ़ने लगा है। लेकिन कभी मौसम की मार तो कभी स्कूल-कालेज की छुट्टियां बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को प्रभावित कर रही हैं।
बीटीसी 2012 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित
शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकेंगे
इलाहाबाद (ब्यूरो)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं केकार्यक्रम जारी कर दिए हैं। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ इन अभ्यर्थियों के प्रदेश सरकार की ओर से जारी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। बीटीसी प्रशिक्षु लंबे समय से परीक्षा नियामक से परीक्षा तिथि जारी करने की मांग कर रहे थे।
Tuesday, December 30, 2014
समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभयर्थियों को मिले नियुक्ति-पत्र |
कल मैंने अपनी पोस्ट में कई मुद्दे सुझाये थे पर समयाभाव के कारण विस्तारित नहीं बताया पाया था परन्तु अब रड़नीति आपके समक्ष रख रहा हूँ |
१) कल मैंने आप सभी को अवगत कराया था की ६५-७०% के जो बचे हुए अभ्यर्थी हैं यानी जिन्हे सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार नहीं लेकर चल रही है या कोर्ट भाषा में ये कहा जाए की सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का " compliance " नहीं कर रही है उन्हें तो साथ आना ही होगा |
72825 Bharti: 43 जिलों ने नहीं भेजे पात्रों के नाम
•एससीईआरटी
ने हर हाल
में आज नाम
भेजने का दिया
फरमान
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
को लेकर डायट
प्राचार्य कितने गंभीर हैं,
इसका अंदाजा इसी
से लगाया जा
सकता है कि
राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) के स्पष्ट
निर्देश के बाद
भी लखनऊ समेत
43 जिलों ने पात्रों
के नाम नहीं
भेजे। एससीईआरटी निदेशक
सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने
मंगलवार को हर
हाल में पात्रों
के नाम भेजने
को कहा है
जिससे नियुक्ति पत्र
देने की प्रक्रिया
शुरू कराई जा
सके।
72825 Bharti: लापरवाही से प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंसी :
लखनऊ : तैंतालिस जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही से 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है। ऐसे में एनआइसी को पात्रों की सूची भेजकर ऑनलाइन नामों का मिलान कराने के काम में विलंब होने की आशंका है। एनआइसी से पुष्टि होने के बाद जिलेवार प्रशिक्षु शिक्षकों के पात्रों की सूची भेजते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया जाएगा।
सहायता प्राप्त बेसिक स्कूलों में भर्तियों का रास्ता साफ : शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश होगा जारी
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त स्कूलों में 2200 से ज्यादा पदों पर भर्तियों का रास्ता सोमवार को साफ हो गया। शासन ने तत्काल बेसिक शिक्षा निदेशालय को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्ष में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बेसिक शिक्षा निदेशक अब शीघ्र ही सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को 1444 सहायक शिक्षकों, करीब 800 प्रधानाध्यापक और 528 लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी करेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि शासन ने कुछ ऐसे में सहायता प्राप्त स्कूलों जिनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है या फिर अपग्रेड कर दसवीं या बारहवीं तक कर दिए गए हैं उनमें तत्काल भर्ती प्रक्रिया स्थगित रखने का निर्देश दिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)