आवेदन फॉर्मो में बढ़ाया जा रहा है कॉलम, अगले सत्र से एसईई में लागू होगी व्यवस्था
आगरा: उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) अब थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को भी उनका हक और पहचान देने जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रवेश फॉर्मो से होने जा रही है। फॉर्मो में थर्ड जेंडर के लिए कॉलम बढ़ाया जा रहा है। अगले सत्र से स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई) के फॉर्मो में यह कॉलम भी होगा।