Friday, November 21, 2014

यूपीटीयू देगा थर्ड जेंडर को पहचान

आवेदन फॉर्मो में बढ़ाया जा रहा है कॉलम, अगले सत्र से एसईई में लागू होगी व्यवस्था 

आगरा: उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) अब थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को भी उनका हक और पहचान देने जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रवेश फॉर्मो से होने जा रही है। फॉर्मो में थर्ड जेंडर के लिए कॉलम बढ़ाया जा रहा है। अगले सत्र से स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई) के फॉर्मो में यह कॉलम भी होगा।

अल्पसंख्यकों के लिए 20 जिलों में खुलेंगे 40 मॉडल इंटर कॉलेज

लखनऊ। अल्पसंख्यकों की बहुप्रतीक्षित एजुकेशन हब योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहले चरण में अल्पसंख्यकों के लिए 20 जिलों में 40 मॉडल इंटर कॉलेज खोले जाएंगे। यानी हर जिले में दो-दो कॉलेज खुलेंगे। इनमें एक छात्रों दूसरा छात्राओं के लिए होगा। इनमें कम से कम 50 फीसदी सीटें अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी। तीन जिलों में मॉडल कॉलेज पूर्णतया आवासीय होंगे। इनमें पूर्वांचल, पश्चिमांचल मध्यांचल का एक-एक जिला लिया जायेगा।

चौथी और छठी काउंसिलिंग की बारी

इलाहाबाद : चार महीने से चल रही एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी करने की तैयारी है। भर्ती में लगे आला अफसर दिसंबर महीने में अंतिम काउंसिलिंग कराने की रूपरेखा तय कर रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथी एवं जूनियर शिक्षकों के लिए छठी काउंसिलिंग में ही सारी सीटें भर जाएं। इसी को ध्यान में रखकर कट ऑफ जारी होगा।

खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां

फरवरी तक पूरी हो जाएंगी परीक्षाएं

UP Recruitment News, Aided School Teacher Recruitment,
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक प्रवक्ता के करीब 7,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।

Breaking news : LOW TET MARKS VAALON NE WRIT PETITION FILE KAR DEE HAI - BHRTEE MEIN DHANDHLEEE VA ANIYAMITTA KO LEKAR

Uptet - भर्ती में अनियमितता से सम्बंधित केस जिसकी कल सुनवाई है***** ●●●●ये रिट जितेन्द्र सिंह सेंगर का है जो कल 21 की डेट में लखनऊ हाई कोर्ट के बेंच 0 8 मे लगा है।

अभी नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र

एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने 'दैनिक जागरण' को बताया कि प्राथमिक स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र देने की कोई योजना नहीं है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की अनुमति लेकर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने तीसरे चरण की काउंसिलिंग में आई दिक्कतों के संबंध में कहा कि चौथे चरण में ऐसा नहीं होगा। खासकर विशेष आरक्षण की सीटों के लिए कट ऑफ जारी नहीं होगा। इस बार पहले सूचनाएं ली जाएंगी उसी के अनुरूप कट ऑफ निकलेगा।


News Sabhar - Jagran 

गैरहाजिरी पर बीटीसी से आधा दर्जन की विदाई


मैनपुरी, भोगांव: गुरुजी बनने की चाहत में बीटीसी प्रशिक्षण में स्थान पाने के बाद लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना रवैया आधा दर्जन प्रशिक्षणार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। लगातार गैर हाजिर चल रहे प्रशिक्षणार्थियों को दो वर्षीय प्रशिक्षण से बेदखल कर दिया गया। डायट प्रशासन की इस कार्रवाई का असर भी नजर आने लगा है और अब प्रशिक्षण में अधिकांश प्रशिक्षणार्थी अपनी उपस्थिति को लेकर संजीदा हो गए हैं। आधा दर्जन सीटें खाली होने के बाद शासन को भी अवगत करा दिया गया है।

मांगे मनवाकर ही माने प्रतियोगी छात्र


मांगे मनवाकर ही माने प्रतियोगी छात्र
जासं, इलाहाबाद : एसएससी संघर्ष मोर्चा के अनशनकारियों ने अफसरों को घुटनों पर ला दिया। युवाओं का आमरण अनशन तब तक जारी रहा, जब तक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अफसरों ने सारी मांगे मान नहीं लीं। गुरुवार शाम को आंदोलन खत्म होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली है।