राज्य मुख्यालय। सरकारी प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सीबीएसई बोड की किताबें पढ़ाई जाएंगी। इसके लिए अंग्रेजी में अनुवाद कर किताबें नहीं छपवाई जाएंगी।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Friday, December 19, 2014
UP TGT PGT EXAMINATION : घर बैठे दूर करें प्रवेशपत्र की गड़बड़ियां
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
ने टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के प्रवेश पत्रों को ऑनलाइन करने के साथ उसमें संशोधन की
भी व्यवस्था की गई है। चयन बोर्ड की ओर से 22 जनवरी से शुरू हो रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा
के प्रवेश पत्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र
की जानकारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विषय एवं जन्मतिथि का विवरण भरकर देख सकते हैं।
LINk- http://upsessb.org
न्यूनतम 3500 रु. होगी पारिवारिक पेंशन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के वे पारिवारिक पेंशनर जो हर महीने 3500 रुपये से कम पेंशन पा रहे हैं, उन्हें न्यूनतम 3500 रुपये मासिक पेंशन दिलाने की कवायद शुरू हो गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हैं। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने पर परिषदीय स्कूलों के हजारों पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में कम से कम 1000 रुपये का इजाफा हो सकेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हैं। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने पर परिषदीय स्कूलों के हजारों पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में कम से कम 1000 रुपये का इजाफा हो सकेगा।
Thursday, December 18, 2014
72825 SC ORDER : यह आर्डर तभी लागू हो सकता है जब ७२८२५ पदों का महत्त्व समाप्त होकर सभी रिक्त ०३ लाख पदों के भरे जाने की बात हो !
१६ दिसंबर के अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने साइंस-आर्ट्स, मेल-फीमेल,
विशेष आरक्षण सभी कोटे को हटाकर सामान्य १०५ और जातिगत आरक्षण के तहत
६५%=९७.५ या ९७ तक भर्ती करने को कहा है तो यह साफ़ संकेत है कि यह आदेश
७२८२५ भर्ती पर प्रभावी नहीं हो सकता वरन केवल ०३ लाख रिक्त पदों ही पर
प्रभावी हो सकता है. क्योकि फिलहाल के आदेश को पालन करने के लिए कम से कम
०१ लाख आवेदकों की भर्ती करनी होगी और विज्ञापन ७२८२५ का ही था.
शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 10 दिन में पूरा करें
29334 JUNIOR SHIKSHKON KI BHaRTEE: चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन
लखनऊ। नियुक्ति पत्र जारी
करने की मांग
को लेकर चयनित
अभ्यर्थियों ने बुधवार
से आमरण अनशन
शुरू कर दिया
है। उप्र. जूनियर
शिक्षक गणित, विज्ञान नियुक्ति
मोर्चा के अभ्यर्थी
बुधवार को लक्ष्मण
मेला मैदान पर
सातवें दिन भी
डटे रहे।
अभ्यर्थियों
का कहना है
कि भारी ठंड
के बाद भी
शासन उनकी मांगों
पर कोई ध्यान
नहीं दे रहा।
आमरण अनशन पर
वैभव यादव, शालिनी
यादव, गजराज सिंह,
आलोक पटेल, प्रवेश
कुमार, निर्देश कुमार, संजय,
मनवीर सिंह बैठे।
राज्य सरकार ने बढ़ाई ओबीसी की आय सीमा, शासनादेश जारी आठ लाख सालाना आय वाले पा सकेंगे आरक्षण का लाभ
लखनऊ। राज्य सरकार ने
अन्य पिछड़ा वर्ग
(ओबीसी) का जाति
प्रमाणपत्र जारी करने
के लिए आय
सीमा पांच लाख
रुपये से बढ़ाकर
आठ लाख रुपये
सालाना कर दी
है। इस दायरे
में आने वाले
अब आरक्षण का
लाभ उठा सकेंगे।
आठ लाख रुपये
से ज्यादा सालाना
आय वाले ही
क्रीमी लेयर में
रखे जाएंगे। पहले
यह सीमा पांच
लाख रुपये थी।
इस फैसले से
लाखों परिवार लाभान्वित
होंगे।
बीटीसी अभ्यर्थियों का दर्द कल्याण का शासनकाल : नकल अध्यादेश के चलते काफी नीचे गिर गयी थी यूपी बोर्ड मेरिट
- आशंका कि कहीं सहायक अध्यापकों की भर्ती में मेरिट से बाहर ना हो जाएं
Subscribe to:
Posts (Atom)