Thursday, December 18, 2014

शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 10 दिन में पूरा करें

इलाहाबाद (ब्यूरो) प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पा चुके 58 हजार शिक्षामित्रों को वेतन जारी करने की राह आसान हो गई है। बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में सभी क्षेत्रीय सचिवों की बैठक हुई।

29334 JUNIOR SHIKSHKON KI BHaRTEE: चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन

लखनऊ। नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उप्र. जूनियर शिक्षक गणित, विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के अभ्यर्थी बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर सातवें दिन भी डटे रहे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि भारी ठंड के बाद भी शासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। आमरण अनशन पर वैभव यादव, शालिनी यादव, गजराज सिंह, आलोक पटेल, प्रवेश कुमार, निर्देश कुमार, संजय, मनवीर सिंह बैठे।

राज्य सरकार ने बढ़ाई ओबीसी की आय सीमा, शासनादेश जारी आठ लाख सालाना आय वाले पा सकेंगे आरक्षण का लाभ

लखनऊ। राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का जाति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आय सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये सालाना कर दी है। इस दायरे में आने वाले अब आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे। आठ लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय वाले ही क्रीमी लेयर में रखे जाएंगे। पहले यह सीमा पांच लाख रुपये थी। इस फैसले से लाखों परिवार लाभान्वित होंगे।

बीटीसी अभ्यर्थियों का दर्द कल्याण का शासनकाल : नकल अध्यादेश के चलते काफी नीचे गिर गयी थी यूपी बोर्ड मेरिट

  • आशंका कि कहीं सहायक अध्यापकों की भर्ती में मेरिट से बाहर ना हो जाएं
इलाहाबाद : सहायक अध्यापक की पंद्रह हजार रिक्तियों के लिए संघर्ष कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों की चिंताएं अनायास नहीं हैं। उनकी परेशानी वर्तमान नहीं, बल्कि कल्याण शासनकाल का वह अतीत है जिसने यूपी बोर्ड की मेरिट को काफी पीछे धकेल दिया था। अभ्यर्थियों को यह आशंका सता रही है कि यदि 2012 के अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल कर लिया जाता है तो वह मेरिट में काफी नीचे पहुंच जाएंगे और उनके हाथ से अवसर निकल जाएगा। 

परिषदीय स्कूलों के पारिवारिक पेंशनरों को न्यूनतम 3500 रुपये पारिवारिक पेंशन

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के वे पारिवारिक पेंशनर जो हर महीने 3500 रुपये से कम पेंशन पा रहे हैं, उन्हें न्यूनतम 3500 रुपये मासिक पेंशन दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हैं। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने पर परिषदीय स्कूलों के हजारों पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में कम से कम 1000 रुपये का इजाफा हो सकेगा।

CTET (सीटेट) केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी - 2015 का विज्ञापन जारी

CTET 2015 Application Form CTET Notification February 2015

शिक्षक भर्ती पर अफवाहों से परेशान हुए अभ्यर्थी : सोशल नेटवकिग साइट्स पर चली खबरों से परेशान रहे

फैसले को देखने के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है। फैसले की प्रति प्राप्त होने के बाद ही कोई फैसला होगा। हम सुप्रीम कोट के निदेशों के मुताबिक टीईटी मेरिट पर ही भती कर रहे हैं। - सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, निदेशक, एससीईआरटी 

सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति का अंतरिम आदेश