Wednesday, December 10, 2014

15 हजार शिक्षक भर्ती : शासन ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

  • 5 मार्च तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
  • बीटीसी 2012 वालों को भी मिलेगा मौका
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में पूर्व में जारी कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक जिलेवार विज्ञापन प्रकाशित कराने की तिथि पूर्व की तरह 13 दिसंबर ही रहेगी, लेकिन ऑनलाइन आवेदन अब 5 मार्च 2015 तक किए जा सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी रखी गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने मंगलवार को संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। जानकारों की माने तो कार्यक्रम में संशोधन बीटीसी-2012 के प्रशिक्षितों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए किया गया है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने 29 नवंबर को प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती संबंधी कार्यक्रम जारी किया था। 

इस बार की टीईटी में नहीं कर सकेंगे आवेदन

एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वाले इस बार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) नहीं दे सकेंगे। अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन नहीं होने के कारण सीटी नर्सरी और एनटीटी कोर्स करने वालों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा है।
दरअसल अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन के लिए सरकार ने 4 अगस्त को एससीईआरटी निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया था। लेकिन कमेटी के सुझावों के बावजूद नियमावली में संशोधन नहीं हो सका है।
नियमावली में एनटीटी व सीटी नर्सरी को शामिल नहीं किए जाने के कारण इन डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति नहीं मिल रही है।

वेतन मिलते ही शिक्षामित्रों के चेहरे खिले


चंदौसी/संभल/बहजोई/बबराला। शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर समायोजित किए गए 450 शिक्षामित्रों के लिए 9 दिसंबर की तारीख यादगार हो गई क्योंकि इस तारीख को ही उन्हें अपने जीवन की पहली पगार मिली। वह भी 27583 रुपये। 

वाणिज्य कर में होगी स्टेनो व लिपिकों की भर्ती

लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों के चलते राजस्व वसूली का कार्य प्रभावित हो रहा है। इन पदोें पर जल्द ही भर्ती होगी। यह बातें वाणिज्य कर आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने कहीं। 
आयुक्त बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।

बीटीसी 2011 वालों ने जताई नाराजगी


बीटीसी 2011 बैच से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने भर्ती कार्यक्रम में संशोधन किए जाने पर नाराजगी जताई है। बीटीसी 2011 बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के प्रेम वर्मा ने कहा है कि पहले एक माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है। 

इससे प्रशिक्षितों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता को अपने पहले के आदेश पर विचार करते हुए पूर्व जारी आदेश के आधार पर ही एक माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।

माध्यमिक शिक्षा परिषद में फिर कार्यवाहक सचिव की तैनाती पर उठे सवाल

लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार संकट खड़ा हो सकता है। इसकी मुख्य वजह सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के पद पर कार्यवाहक सचिव की तैनाती है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने शकुंतला यादव को हटाने के बाद पहले प्रभा त्रिपाठी फिर अमरनाथ वर्मा को कार्यवाहक सचिव बनाया है। यह स्थिति तब है जब विभाग के पास अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों की लंबी कतार है। सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यवाहक सचिव की बार-बार तैनाती को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

वित्तविहीन शिक्षकों का प्रदर्शन, प्रदेश विधानभवन घेरा


लखनऊ। विधानसभा मार्ग आज फिर जाम रहा। इस बार वित्तविहीन शिक्षकों ने विधानभवन के सामने डेरा जमाया। पांच घंटे मुख्य मार्ग पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा रहा। बाद में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हो पाया।

आज से अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा संशोधन


मैनपुरी (भोगांव) : निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों एवं अभ्यर्थियों के डाटा ऑनलाइन संशोधन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तिथियां घोषित कर दी है। डायट द्वारा आज से तीन दिनों तक ऑनलाइन सुधार कर शासन को सूचना भेजी जाएगी। ऑनलाइन डाटा संशोधन के लिए बुधवार सुबह वेबसाइट खोली जाएगी।