लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन भले ही अच्छे मकसद के लिए किया गया हो पर इसका विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष की मनमानी का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि एक बार फिर आयोग सुर्खियों में है। इस बार सदस्यों द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मामले में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल से पूरे मामले की जानकारी ली है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Monday, December 8, 2014
शहरी स्कूलों में भी अब तैनाती पाएंगे नए शिक्षक
लखनऊ। नवनियुक्त शिक्षकों को भी अब शहर के प्राथमिक स्कूलों में पहली तैनाती दी जा सकेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 बदलने जा रही है। मालूम हो कि प्रदेश में 1,13,627 प्राइमरी स्कूल हैं। इसमें से करीब 65,000 ऐसे परिषदीय स्कूल हैं जो ठेठगांव में हैं।
Saturday, December 6, 2014
शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए खुलेंगे 21 बाइट
लखनऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की तर्ज पर अब ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजूकेशन (बाइट) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न जिलों के 21 बाइट के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई। मौजूदा समय में प्रदेश भर में 70 डायट हैं। यहां पर बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन अब माइनरटीज ब्लॉकों में बाइट खोले जाएंगे। यहां शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Minor Irrigation Dept. UP 423 Assistant Boring Technician Recruitment 2014
Minor Irrigation Department Uttar Pradesh Has Declared Latest Recruiting Notification 2014 For 423 Assistant Boring Technician Uttar Pradesh Laghu Sinchai Vibhag Recruitment 2014-15 Apply Online fore Asst. Boring Technician Posts
बोर्ड परीक्षा के पहले टीईटी प्रस्तावित : शासनादेश सोमवार को होगा जारी
इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 की परीक्षा होगी। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शासन में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद फिर से टीईटी परीक्षा का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगी। इस पर प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी और उसके बाद आन लाइन आवेदन लेने, ई- चालान से शुल्क जमा करने, आवेदन पत्रों में संशोधन सहित अन्य की तिथि घोषित की जायेगी। पूरी कोशिश रहेगी कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टर की 19 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले टीईटी की परीक्षाएं हो जाये।
बीएसए व एडी बेसिक कर सकेंगे बीईओ के तबादले : अभी तक ये अधिकार केवल बेसिक शिक्षा निदेशक के पास था
लखनऊ (ब्यूरो)। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के तबादले अब जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और मंडल स्तर पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा भी कर सकेंगे। अभी तक बीईओ के तबादले का अधिकार केवल बेसिक शिक्षा निदेशक के पास था। अब बेसिक शिक्षा निदेशक केवल एक मंडल से दूसरे मंडल में ही बीईओ के तबादले कर सकेंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शासनादेश जारी कर दिया है।
अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय स्कूलों में रहेंगे पांच-पांच टीचर : पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी एससीईआरटी को सौंपी
लखनऊ (ब्यूरो)। नए शैक्षिक सत्र में हर जिले में दो-दो अंग्रेजी माध्यम परिषदीय स्कूलों की स्थापना की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस संबंध में कई निर्णय लिए गए।
Junior Teacher Vacancy: डेट पर डेट-Next Date is 7th January 2015
जूनियर शिक्षक भर्ती
में प्रोफेशनल विवाद
पर कोर्ट में
फिर एक डेट
लग गयी और
इस बार सीधा
एक महीना बाद
की डेट लगी
है कोर्ट और सरकार
के बीच फंसे
हुए अभ्यर्थी क्या
करें उन्होंने कौन सा
गुनाह किया है
मीडिया को भी
अभ्यर्थीयों की पीड़ा
दिखाई नहीं देती
और सब अपने
में मस्त हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)