Monday, November 24, 2014

प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार


मैनपुरी (भोगांव) : तीन साल से आवेदकों का इम्तिहान ले रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन चरण की काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अभी और इंतजार करना होगा। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का पूरा ब्योरा प्रदेश के कई जनपदों से शासन को नहीं मिल पाने से अग्रिम काउंसिलिंग का कार्यक्रम निर्धारण नहीं हो पा रहा है। चौथे दौर की काउंसिलिंग के बाद ही शासन आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने पर विचार करेगा। 

रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार


इलाहाबाद : रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पूर्व पर्चे की कथित साल्व कॉपी बेचते चार युवकों को दबोच लिया गया। इलाहाबाद और लखनऊ जिले की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में चारों युवकों को सुबह सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पकड़ा। पकड़े गए युवकों में दो प्रतापगढ़ और दो इलाहाबाद के हैं।

वित्तविहीन शिक्षकों को जल्द मिले मानदेय


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक महेश सिंह यादव की अध्यक्षता में स्काउट गाइड परिसर में हुई, जिसमें वित्तविहीन शिक्षकों को शीघ्र मानदेय दिए जाने की मांग की गई।

प्रदेश महासचिव रामकैलाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कई बार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का आश्वासन दे चुकी है। लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है। यदि शीघ्र वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सर्वेश कुमार, शिववीर सिंह, प्रेम यादव, मनोज यादव, उदयवीर शाक्य, धर्मेन्द्र मिश्रा, रामविलास यादव, उमा शंकर यादव, निर्मल पांडेय, जयवीर सिंह, अवधेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण


Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST)

इलाहाबाद : हर तरफ बदलाव की बयार चल रही है। इससे शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है। पाठ्यक्रम में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की तैयारी है। यह बात शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने महसूस की जिसे धरातल पर उतारने की पहल की गई है। 

Saturday, November 22, 2014

Jr. School Science & Math Teachers Counseling News: Sant Kabir Nagar Sansodhi Vigyapti

सूबे के सभी फर्जी एनटीटी संस्थानों पर होगी एफआईआर

  • फर्जी एनटीटी संस्थानों के ठेंगे पर शासन व प्रशासन
  • रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया नोटिस कसा शिकंजा
  • प्रदेश में फर्जी संस्थाओं की वेबसाइट पर मांगी जानकारी
एनटीटी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहीं संस्थाओं पर शासन और प्रशासन की सख्ती का भी असर नहीं पड़ रहा। सीएमपी गल्स डिग्री कॉलेज सिविल लाइंस, ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल नैनी, एसजेएस पब्लिक स्कूल झूंसी और कमला अग्रहरी गल्स डिग्री कॉलेज को नोटिस जारी होने के बावजूद गली-गली खुली अमान्य संस्थाएं कक्षाएं चला रही हैं।

निजी विश्वविद्यालयोंमें स्टेट यूनिवर्सिटी के नियम


यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई, सीसीआईएम, एमसीआई व बीसीआई के नियम व मानकों का पालन होगा जरूरी

लखनऊ। अब निजी विश्वविद्यालयोंमें भी राज्य विश्वविद्यालयोंकी तरह ही सारे नियम-कानून लागू होंगे। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत इन निजी विश्वविद्यालयोंमें भी यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई, सीसीआईएम, एमसीआई व बीसीआई आदि के नियम व मानकों का पालन करना जरूरी होगा। निजी विश्वविद्यालयोंमें प्रवेश मेरिट के आधार पर ही दिए जाएंगे और प्रवेश व परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा। यही नहीं इन विश्वविद्यालयोंमें भी कम से कम 4 हजार स्टूडेंट होना जरूरी है।

19 फरवरी से 23 मार्च तक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं


लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इस वर्ष 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। कक्षा 10 का परीक्षाफल 20 मई तो तथा 12वीं का परीक्षाफल 27 मई को घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षाएं पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में होंगी। हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों को स्वयं के खर्च पर कैमरे लगाने होंगे। ये निर्णय शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिए गए। प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने का फैसला किया गया है। सभी कमरों के साथ ही परीक्षा केंद्र पर छत के ऊपर दो स्टेटिक कैमरे लगाने होंगे, जिसमें से एक आगे और एक पीछे होगा।
उत्तर पुस्तिकाओं पर होगी नंबरिंग