Saturday, November 22, 2014

सूबे के सभी फर्जी एनटीटी संस्थानों पर होगी एफआईआर

  • फर्जी एनटीटी संस्थानों के ठेंगे पर शासन व प्रशासन
  • रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया नोटिस कसा शिकंजा
  • प्रदेश में फर्जी संस्थाओं की वेबसाइट पर मांगी जानकारी
एनटीटी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहीं संस्थाओं पर शासन और प्रशासन की सख्ती का भी असर नहीं पड़ रहा। सीएमपी गल्स डिग्री कॉलेज सिविल लाइंस, ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल नैनी, एसजेएस पब्लिक स्कूल झूंसी और कमला अग्रहरी गल्स डिग्री कॉलेज को नोटिस जारी होने के बावजूद गली-गली खुली अमान्य संस्थाएं कक्षाएं चला रही हैं।
शहर के बीचोंबीच सिविल लाइंस इलाके में महिला पॉलीटेक्निक में एनटीटी कोर्स संचालक ऑल इंडिया अली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन से संबद्धता का दावा करते हुए दो वर्षीय डिप्लोमा बेच रहे हैं।
जबकि महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज न्यू बैरहना और प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के संचालक केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय से संबद्धता का दावा कर रहे हैं। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज न्यू बैरहना में एनटीटी कोर्स चलवाने वाले खुद को रजिस्टर्ड संस्था होने का दावा कर रहे हैं। इसके अलावा नैनी लेबर कॉलोनी में एनटीटी कोर्स चलावाने वाले स्थित भारत स्कूल ऑफ एजुकेशन खुद को रजिस्टर्ड संस्था होने का दावा कर रही है। खास बात यह कि इनमें से किसी के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) और उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता नहीं है।
पूरे प्रदेश में चल रही फर्जी एनटीटी संस्थाओं का समाचार ‘हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित होने के बाद रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी नवल किशोर ने शुक्रवार को एफआईआर का नोटिस जारी किया है। 
रजिस्ट्रार ने कहा है कि यूपी में दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद और महषि मूलचन्द्र महाविद्यालय केराकत जाैनपुर ही एनसीटीई से मान्यता तथा शासन से संबद्धता प्राप्त संस्था है। यदि कोई अन्य संस्थान एनटीटी प्रशिक्षण पाठय़क्रम संचालित कर रहे हैं तो वे अमान्य हैं। प्रदेश में बीटीसी, एनटीटी कोर्स चलाने की मान्यता देने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के रजिस्ट्रार ने लोगों को साफ चेतावनी दी है कि इन दो संस्थाओं के अलावा किसी अन्य संस्था में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न लें। ऐसी फर्जी संस्थाओं की जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, 23 एलनगंज इलाहाबाद की वेबसाइट पर दें।
फर्जी संस्थाओं की जानकारी मिलने के बाद अनधिकृत एवं अमान्य प्रशिक्षण पाठय़क्रम संचालित करने वाली संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
शहर में जगह-जगह एनटीटी कराने वाले संस्थान चल रहे हैं। ये संस्थान प्रमुख गल्स कॉलेजों के परिसर में कोर्स चला रहे हैं जिससे बेरोजगार इनके झांसे में आ जा रहे हैं।

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता

कृपया ध्यान देवे जनहित मे जारी...

"यूपी में दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद और महषि मूलचन्द्र महाविद्यालय केराकत जाैनपुर ही एनसीटीई से मान्यता तथा शासन से संबद्धता प्राप्त संस्था है। यदि कोई अन्य संस्थान एनटीटी प्रशिक्षण पाठय़क्रम संचालित कर रहे हैं तो वे अमान्य हैं।
इन दो संस्थाओं के अलावा किसी अन्य संस्था में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न लें। ऐसी फर्जी संस्थाओं की जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, 23 एलनगंज इलाहाबाद की वेबसाइट पर दें।"

No comments:

Post a Comment