Friday, November 21, 2014

Sal 2015 me Leave


अब अतिकुपोषित बच्चों की देखभ्‍ााल पुनर्वास केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को मिली जिम्मेदारी

लखनऊ। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को सरकार ने एक और जिम्मेदारी दे दी है। अब कार्यकर्त्रियां अपने क्षेत्र में चिन्हित किए गए अतिकुपोषित बच्चों को पुनर्वास केंद्रों में भी ले जाएंगी। इन बच्चों का इलाज स्वास्थ्य विभाग केइन्हीं पुनर्वास केंद्रों में किया जाएगा।

TGT-PGT Exam News: शिक्षकाें की जल्द होंगी भर्तियां

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता के करीब 7,000 पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षाएं जनवरी से शुरू कराकर फरवरी में पूरी करा ली जाएंगी और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजते हुए जल्द ही परीक्षा केंद्र निर्धारित कराते हुए सूचना देने को कहा है।

Desh Bhar me Khulenge 100 Kaushal Kendra


यूपीटीयू देगा थर्ड जेंडर को पहचान

आवेदन फॉर्मो में बढ़ाया जा रहा है कॉलम, अगले सत्र से एसईई में लागू होगी व्यवस्था 

आगरा: उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) अब थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को भी उनका हक और पहचान देने जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रवेश फॉर्मो से होने जा रही है। फॉर्मो में थर्ड जेंडर के लिए कॉलम बढ़ाया जा रहा है। अगले सत्र से स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई) के फॉर्मो में यह कॉलम भी होगा।

अल्पसंख्यकों के लिए 20 जिलों में खुलेंगे 40 मॉडल इंटर कॉलेज

लखनऊ। अल्पसंख्यकों की बहुप्रतीक्षित एजुकेशन हब योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहले चरण में अल्पसंख्यकों के लिए 20 जिलों में 40 मॉडल इंटर कॉलेज खोले जाएंगे। यानी हर जिले में दो-दो कॉलेज खुलेंगे। इनमें एक छात्रों दूसरा छात्राओं के लिए होगा। इनमें कम से कम 50 फीसदी सीटें अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी। तीन जिलों में मॉडल कॉलेज पूर्णतया आवासीय होंगे। इनमें पूर्वांचल, पश्चिमांचल मध्यांचल का एक-एक जिला लिया जायेगा।

चौथी और छठी काउंसिलिंग की बारी

इलाहाबाद : चार महीने से चल रही एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी करने की तैयारी है। भर्ती में लगे आला अफसर दिसंबर महीने में अंतिम काउंसिलिंग कराने की रूपरेखा तय कर रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथी एवं जूनियर शिक्षकों के लिए छठी काउंसिलिंग में ही सारी सीटें भर जाएं। इसी को ध्यान में रखकर कट ऑफ जारी होगा।

खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां

फरवरी तक पूरी हो जाएंगी परीक्षाएं

UP Recruitment News, Aided School Teacher Recruitment,
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक प्रवक्ता के करीब 7,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।