- यूपी बोर्ड हर हाल में 31 मार्च तक पूरी करा लेगा परीक्षा
- बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
शिक्षकों की तनख्वाह
को लेकर बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोबिंद
चौधरी ने
कड़ा
रुख अपनाया है।
उन्होंने मंगलवार को कई
जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को फोन
पर बात की
और फटकार लगाते
हुए निर्देश दिया
कि ऐसे सभी
शिक्षकों की नवम्बर
की तनख्वाह जल्द
से जल्द उनके
खातों में भेजी
जाए। उधर बाराबंकी
के बीएसए ने
अपने जिले में
शिक्षामित्र से सहायक
अध्यापक बने 491 शिक्षकों की
तनख्वाह
रिलीज कर दी
है। प्रत्येक शिक्षक
के खाते में
27583 रुपये वेतन
के
रूप में भेज
दिया गया है
जबकि शेष दो
माह के वेतन
का
एरियर दिया
जाएगा।

