Wednesday, November 19, 2014

पीसीएस का पेपर बनाने वालों पर कोर्ट सख्त


Publish Date:Tue, 18 Nov 2014 08:55 PM (IST) | Updated Date:Tue, 18 Nov 2014 08:55 PM (IST)
जासं, इलाहाबाद : पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा 2014 में गलत सवाल पूछने के मामले में हाईकोर्ट सख्त हो गया है। उसने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को मॉडरेटरों एवं प्रश्न पत्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही हुई कार्रवाई से कोर्ट को अगली तिथि में अवगत कराने को कहा है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2014 में अनियमितता के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इसकी सुनवाई करते न्यायमूर्ति अरुण टंडन एवं न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा ने लोकसेवा आयोग को निर्देश दिया कि वह उन माडरेटरों एवं प्रश्न पत्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें और आगामी 27 नवंबर को न्यायालय को सूचित करें। ज्ञात हो कि आयोग ने पीसीएस के पहले प्रश्नपत्र में 14 एवं दूसरे में दो गलत सवाल पूछा जाना स्वीकार किया था, जिन्हें उसने निरस्त भी किया है।

No comments:

Post a Comment