Tuesday, November 18, 2014

तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद

  • एससीईआरटी को सभी जिलों से मिला ब्यौरा
  • प्रशिक्षु शिक्षकों के 22 % पद खाली
  • कई जिलों में काउंसलिंग कराने वालों पर फैसला शीघ्र
  • खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द

हर जिले में एक प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल


लखनऊ(ब्यूरो)। सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर एक प्राइमरी स्कूल को इंग्लिश मीडियम में चलाया जाएगा। विशेष अभियान चलाकर हर जिले में ऐसे एक-एक स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा और इनमें हिंदी व अंग्रेजी में दक्ष शिक्षकों को लगाया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने इस संबंध में सोमवार को अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा इन स्कूलों को मॉडल मानते हुए सभी स्कूलों में कक्षा एक के बच्चों को अनिवार्य रूप से अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को अवमानना नोटिस

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता व अन्य 6 अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर 19 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया, क्यों न उनके विरुद्ध आरोप निर्धारण किया जाए। कोर्ट में हाजिर होने के लिए इन सभी अधिकारियों को सरकारी खजाने से टीए, डीए का भुगतान न करने का निर्देश भी दिया गया है। कोर्ट ने कहा है कि आदेश पालन करने की दशा में अनुपालन रिपोर्ट के साथ हलफनामा दाखिल किया जाए।

सड़क पर उतरे छात्र, आमरण अनशन शुरू

जासं, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) पुनर्परीक्षा 2013 के परिणाम को लेकर आक्रोशित प्रतियोगी छात्र सोमवार को सड़क पर उतर आए। एसएससी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने कार्यालय का घेराव किया और यहां सड़क जाम कर आमरण अनशन शुरू कर दिया। दिनभर सड़क जाम से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन छात्र बिना ठोस वादे के हटने को तैयार नहीं हैं। क्षेत्रीय निदेशक की बात मानने से प्रतियोगियों ने इनकार कर दिया है।

छात्रवृत्ति: बची धनराशि विभाग को वापस करें बैंक

मैनपुरी : दशमोत्तर ऑनलाइन छात्रवृत्ति वर्ष 2013-14 में छात्र-छात्राओं ने बैंकों में खोले खाते गलत होने के कारण बैंकें इस धनराशि को विभाग में वापस कर दें, ताकि धनराशि का दुरुपयोग नहीं हो सके।

परीक्षाफल में देरी पर छात्र आंदोलित


आजमगढ़ : बीटीसी सत्र 2012-13 का प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल विलंब होने को लेकर छात्र आंदोलित हैं। इसे लेकर सोमवार को छात्रों ने डायट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

Monday, November 17, 2014

72825 Bharti Court Update from Facebook Gallery

 Kapildev Yadav: 1:35pm Nov 15
सुभ संध्या मित्रो-
मित्रो सुप्रीमकोर्ट में पड़ी सभी याचिकाओ को फ़ाइनल हियरिंग के लिए 18 नवम्बर 2014 की डेट लग गई है| सभी मित्रो को बताना चाहता हूँ की हम इस डेट पर अधिवक्ता को खड़ा करना अति आवश्यक है क्योकि हम साधना मिश्र की हाईकोर्ट लखनऊ में पड़ी याचिका को या तो सुप्रीमकोर्ट में सीधे मगवाने के लिए कोर्ट से कहेगे क्योकि सुप्रीमकोर्ट ने ही इस याचिका को हाईकोर्ट में सुने जाने का आदेश दिया था| हम सभी अकेडमिक साथियों को विश्वास दिलाते है

अब माध्यमिक शिक्षा में भी टेट कंपल्सरी हो सकता है ?

पहले अग्नि परीक्षा फिर बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
कानपुर, जागरण संवाददाता :
प्राइमरी स्कूलों के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी पात्रता परीक्षा के जरिए ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किए जाने के संकेत दिए हैं। एनसीटीई इसका खाका तैयार कर रही है। 
चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को इस परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया है।