Wednesday, November 12, 2014

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठीं काउंसलिंग

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी तैयार रहें। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक पांच काउंसलिंग करवाई जा चुकी है।

आठ विषयों की परीक्षा सात दिसंबर को


जासं, इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद फिर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया है। आठ विषयों की परीक्षा सात दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा इलाहाबाद में ही होगी।

टीजीटी-पीजीटी 2010 का फिर से हुआ इंटरव्यू

एडेड इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए 2010 में आयोजित भर्ती परीक्षा के अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में हुआ। इसके लिए सात बोर्डो का गठन किया गया था।दरअसल परीक्षा के बाद अभ्यथियों ने कुछ सवाल के जवाब को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया था।

Tuesday, November 11, 2014

प्रभा त्रिपाठी बनीं यूपी बोर्ड की सचिव

लखनऊ। राज्य सरकार ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला यादव को हटाकर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की अपर राज्य परियोजना निदेशक प्रभा त्रिपाठी को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शकुंतला यादव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। उन्होंने शासन को पत्र लिखकर वॉलेंटरी रिटायरमेंट मांगने के साथ अपने ऊपर काम का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही उन्हें हटाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी।

शिक्षा गुणवत्ता शून्य वाले जिले के DIOS को केंद्रीय मंत्री करेगी सम्मानित!

फर्रुखाबाद: सरकारी सम्मान की यही हालत है| खबर है कि फर्रुखाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक को जल्द ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी सम्मानित करने वाली है| उन्हें ये सम्मान शिक्षा जगत में अच्छा कार्य करने के लिए मिलेगा| मगर सोमवार को जिले में आये माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने तो जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल की तो पोल ही खोल करके रख दी| समय काटने के लिए ही सही मुख्यालय पर दो इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर मंत्री जी ने जिले की शिक्षा गुणवत्ता को शून्य घोषित कर दिया| ये दोनों कॉलेज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सटे हुए है| वे स्वयं कक्षाओ में गए और उपस्थिति के नाम पर मिले दो चार बच्चो से ही सवाल कर बैठे| जबाब नहीं पाये बच्चे| मगर इसी जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को केंद्रीय मंत्री के हाथो सम्मान मिलने वाला है|

आधे अधूरे अभिलेखो से काउंसलिंग में परेशानी !


अब बीटीसी कालेज ले सकेंगे सीधे दाखिला : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने वर्ष 2014-15 के दो वर्षीय बीटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। संभावना है कि शासन शीघ्र प्रवेश के लिए मंजूरी देगा। इस बार शासन ने निजी बीटीसी कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया बदल दिया है। डायट में काउंसलिंग करके अभ्यर्थियों को निजी बीटीसी कालेजों में भेजने की बजाय निजी बीटीसी कालेज स्वयं अपनी 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश लेकर कक्षाएं चलाये। इन बीटीसी कालेजों की मानीटरिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)करेंगा।

सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं सिर्फ गरीब बच्चे : बोले बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह

  • मंत्री बोले- सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं सिर्फ गरीब बच्चे
  • यूपी में अभी 1950 प्राइमरी स्कूलों की जरूरत
  • राज्यमंत्री  ने कहा, संपन्न परिवारों के बच्चों के लिए है मांटेसरी स्कूल
लखनऊ। सूबे के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे ही पढ़ने जाते हैं। संपन्न परिवारों के बच्चों के लिए तो मांटेसरी स्कूल हैं। ये बातें सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने राजधानी में पैक्स और विज्ञान फाउंडेशन की ओर से आयोजित विद्यालय प्रबंध समितियों के जिलास्तरीय अधिवेशन में कही। इस तरह उन्होंने बता दिया कि सरकार के संचालित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर किस तरह गिर गया है।