Monday, November 10, 2014

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक भर्ती को आनलाइन आवेदन

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों के रिक्त 2498 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 10 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे। अनुदेशक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। जिन 2498 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है, उनमें से 674 पद नेशनल काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र >>धारकों के लिए जबकि 1824 डिप्लोमा/बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बीटेक डिग्रीधारकों के लिए हैं।
Link:  http://gitianudeshakup.in

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप

लखनऊ। यूपी टीईटी 2011 के लो मेरिट टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है। साथ ही भर्ती प्रकिया में धांधली का आरोप लगाया है। रविवार को बारादारी पार्क में जमा यूपी टीईटी 2011 टीईटी पास अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए हिमांशु राणा ने टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर धांधली का आरोप लगाया है।

राणा ने बताया कि उनके पास धांधली के सबूत हैं। 
लो मेरिट वाले टीईटी पास के नंबर बढ़ा कर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा, अगर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती तो प्रशिक्षु शिक्षक खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

आज से फिर शुरू होगी सिपाही भर्ती दौड़

41,610 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आरक्षी और समकक्ष 41,610 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा फिर शुरू होगी। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 और महिला अभ्यर्थियों को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अभी मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं हुई है।

सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में हो रही जमकर धांधली,

योग्य सड़क पर अयोग्य हो रहे अध्यापक हरियाणा की गल्ती यूपी में भी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बसपा शासन काल के दौरान सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का फरमान जारी हुआ और उसकी अर्हता के तौर पर टीईटी को मान्य माना गया। एक साथ 72,825 पदों के लिए आवेदन निकाले गए और प्रदेश के सभी जिलों में इनको एक साथ भरने की सहूलियत दी गई। 

स्कूल में शिक्षक नहीं तो करें ऑनलाइन शिकायत


अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। ‘स्कूल में शिक्षक नहीं, अस्पताल में चिकित्सक नहीं, हैंडपंप खराब है। ऑनलाइन शिकायत कीजिए। शिकायत की मॉनिटरिंग भी खुद आधुनिक तकनीक करेगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांवों के डिजिटल होने के सपने को साकार करने का काम जियोलॉजिकल इंफोर्मेशन (जीआईएस) और रिमोट सेंसिंग तकनीक से होगा। बुंदेलखंड के पिछड़े गांवों के लिए बनाया गया विलेज इन्फॉर्मेशन सिस्टम (वीआईएस), इसे बखूबी पूरा करेगा।

प्राइमरी स्कूलों में 15,000 शिक्षकों की होगी और भर्ती

ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, परिषद से मांगा प्रस्ताव


लखनऊ(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से इस संबंध में शीघ्र ही भर्ती कार्यक्रम संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है। इन पदों पर बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित आवेदन के लिए पात्र होंगे।

अब तो कॉपियां जांचनी पड़ेंगी गुरु जी

कानपुर, जागरण संवाददाता : सीबीएसई की राह चल पड़े माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र.(यूपी बोर्ड) ने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन की व्यवस्था भी चुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब शिक्षक-शिक्षिकाएं कापियों का मूल्यांकन न करने का बहाना नहीं खोज सकेंगे और न ही परीक्षकों की नियुक्तियों में धांधली चलेगी।

Saturday, November 8, 2014

लक्ष्मीकांत परसेकर गोवा के नए मुख्यमंत्री

डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत परसेकर गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे| गोवा में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में एकमत से उनके नाम पर फ़ैसला लिया गया| परसेकर मनोहर पर्रिकर की जगह लेंगे जिन्होंने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है|
परसेकर आज ही पद की शपथ लेंगे| इससे पहले वो मनोहर पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्यमंत्री थे| भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने उनके नाम का ऐलान किया| परसेकर ने कहा, ”मुझे ख़ुशी है कि मुझे निर्विरोध तौर पर मुख्यमंत्री चुना गया है|” परसेकर राज्य के 22वें मुख्यमंत्री होंगे. वह संघ से जुड़े रहे हैं|