संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा
की बैठक में
शिक्षक दिवस पर
उप जिलाधिकारी को
ज्ञापन देकर शिक्षकों
की भर्ती प्रक्रिया
शुरु करने की
मांग की जाएगी।
नगर के शहीद
भगत सिंह पार्क
में संपन्न टीईटी
संघर्ष मोर्चा की बैठक
में वक्ताओं ने
कहा कि प्रदेश
में 72825 शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया न्यायालय में लंबित
है। जिससे शिक्षकों
की भर्ती नहीं
हो सकी है।
इसी संबंध में
पांच सितंबर को
टीईटी संघर्ष मोर्चा
मुख्यमंत्री को संबोधित
ज्ञापन उप जिलाधिकारी
को सौंपेगा। साथ
ही दस सिंतबर
को लखनऊ में
होेने वाले धरने
को सफल बनाने
को लेकर संपर्क
अभियान चलाने का निर्णय
लिया। इसमें रामवीर
सिंह, राजपाल सिंह,
आनंद कुमार, शमीम,
मुहम्मद हिलाल, प्रदीप त्यागी,
गुफरान अरशद, मिंजार, फुरकान,
अमित, कीर्ति, सुमित,
विशन सिंह, संजय
शर्मा, मुकेश, अनुज, सुभाष
उपस्थित थे। अध्यक्षता
महिपाल सिंह व
संचालन सुनील कुमार ने
किया।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml