
फर्रुखाबाद:
गणित और विज्ञानं शिक्षको की भर्ती के लिए जारी सरकारी शासनादेशो के
अनुसार मेडिकल व् अन्य शिक्षा की डिग्री होने पर भी टेट पास होना जरुरी
होगा| ऐसा शासनादेश में स्पष्ट रूप से दिया गया है| इसी के साथ परिषदीय
विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की
भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में
गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल
जाएगा। चयन करते समय विज्ञान वर्ग और गणित वर्ग की मेरिट अलग-2 बनाई
जायेगी। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग
फार्म भरने होंगे। गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति
जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने
की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक
चलेगी।
No comments:
Post a Comment