Wednesday, December 24, 2014

Shiksha Mitra UPTET SARKARI NAUKRI News : न्यायालय के आदेश से शिक्षा मित्रों की चिंता बढ़ी

संभल। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने नुक्कड़ सभाएं कर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया तथा कोर्ट के उस आदेश जिसमें बिना टीईटी उत्तीर्ण बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक नहीं बनेगा पर चिंता व्यक्त की।
असमोली ब्लाक में मंगलवार को संपन्न हुए नुक्कड़ सभाओं में जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहा कि एनसीआरटीई के तहत बिना टीईटी बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक नहीं बनने संबंधी कोर्ट के आदेश को लेकर संगठन शिक्षामित्र चिंता में हैं। प्रांतीय संगठन अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने 25 दिसंबर को लखनऊ में प्रदेश के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। प्रांतीय संगठन मंत्री हाजी तल्हा ने कहा कि जब संगठन ने एक लंबी लड़ाई सरकार से तो जीत ली है लेकिन कोर्ट से भी सभी शिक्षामित्रों के सहयोग से जीत लेंगे। चौधरी वचन सिंह, हुसैन अहमद, सुमन, अरविंद त्यागी, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप, अजयपाल, रविवराज, अनराग, शिखा त्यागी, पूनम रहे।
, नासिर, फतेह, अमजद अली आदि रहे। अध्यक्षता श्रीराम सैनी संचालन शफीक अहमद ने किया।


News Sabhaar : अमर उजाला(24.12.2014)

No comments:

Post a Comment