Tuesday, November 18, 2014

नेट के लिए 29391 ऑनलाइन पंजीकरण

वाराणसी : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए 29391 अभ्यर्थियों ने वाराणसी केंद्र पर परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। हालांकि अब तक अंतर्विषयक गणितीय विज्ञान केंद्र (बीएचयू) में आवेदनों की लगभग 16 हजार हार्ड कॉपी जमा भी हो गई है। हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक शेष अभ्यर्थियों की भी हार्ड कापी जमा हो जाएगी। जून सत्र में यहां 26004 पंजीकरण हुए थे।
दिसंबर सत्र में 3387 अभ्यर्थी बढ़े हैं। सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने का मौका दिया है। अभ्यर्थी 20 नवंबर तक वेबसाइट पर जाकर फार्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 28 दिसंबर को होनी है।1आवेदनों की छंटाई : अंतर्विषयक गणितीय विज्ञान केंद्र में डाक से मिले आवेदनों की विषयवार छंटाई की जा रही है। हाथ से मिले आवेदनों को भी संयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने पर भी ध्यान है। बीएचयू के विभिन्न संकायों के साथ ही परिसर के बाहर के विद्यालयों को भी केंद्र बनाने के लिए पत्रचार किया जा रहा है।1महत्वपूर्ण तिथियां - बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर। शुल्क जमा के बाद आनलाइन आवेदन पुन: पूरित करते हुए प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि 19 नवंबर। अंतर्विषयक गणितीय विज्ञान केंद्र बीएचयू में हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर।वाराणसी : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए 29391 अभ्यर्थियों ने वाराणसी केंद्र पर परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। हालांकि अब तक अंतर्विषयक गणितीय विज्ञान केंद्र (बीएचयू) में आवेदनों की लगभग 16 हजार हार्ड कॉपी जमा भी हो गई है। हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक शेष अभ्यर्थियों की भी हार्ड कापी जमा हो जाएगी। जून सत्र में यहां 26004 पंजीकरण हुए थे। दिसंबर सत्र में 3387 अभ्यर्थी बढ़े हैं। सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने का मौका दिया है। अभ्यर्थी 20 नवंबर तक वेबसाइट पर जाकर फार्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 28 दिसंबर को होनी है।1आवेदनों की छंटाई : अंतर्विषयक गणितीय विज्ञान केंद्र में डाक से मिले आवेदनों की विषयवार छंटाई की जा रही है। हाथ से मिले आवेदनों को भी संयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने पर भी ध्यान है। बीएचयू के विभिन्न संकायों के साथ ही परिसर के बाहर के विद्यालयों को भी केंद्र बनाने के लिए पत्रचार किया जा रहा है।1महत्वपूर्ण तिथियां - बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर। शुल्क जमा के बाद आनलाइन आवेदन पुन: पूरित करते हुए प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि 19 नवंबर। अंतर्विषयक गणितीय विज्ञान केंद्र बीएचयू में हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर।

No comments:

Post a Comment