Friday, November 7, 2014

एनटीटी के 100 पदों के लिए आये 2300 आवेदन पत्र

इलाहाबाद (एसएनबी)। नर्सरी टीर्चस ट्रेनिंग (एनटीटी) के सौ पदों के लिए 2300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी मेरिट लिस्ट तैयार होने में अभी कम से कम 15 दिन लगेंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीटी का दो वर्षीय प्रशिक्षण जौनपुर के एक कालेज और दाऊदयाल कालेज में ही होता है। इन दोनों कालेजों में एनटीटी की 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश मेरिट के आधार पर दो वर्ष के लिए किया जाता है।

उन्होंने फिर कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में एनटीटी के बोर्ड लगाकर प्रशिक्षण के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है, वह पूरी तरह से फर्जी है। वह किसी भी भर्ती में मान्य नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment