प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
- सभी जिलों के पात्रों की सूची दो दिन में
- 17 जिलों के पात्रों की सूची एनआईसी को

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में
दूसरे चरण की
काउंसलिंग समाप्त होने के
बाद सभी जिलों
से सूचना मिल
चुकी है। जानकारी
के मुताबिक 59 से
61 फीसदी के बीच
पदों के भरे
जाने की सूचना
मिल रही है,
लेकिन पात्रों की
सूची दो दिन
के अंदर आने
के बाद ही
यह साफ हो
पाएगा कि कुल
कितने पद भरे।
इन जिलों से मिली
पात्रों की सूची
जालौन, झांसी, कौशांबी, महराजगंज,
मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर,
अमरोहा, बलिया, बांदा, बाराबंकी,
बरेली, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया,
फैजाबाद व गोंडा
से मिली पात्रों
की सूची एनआईसी
को दे दी
गई है।
News Sabhaar : Amar Ujala (15.10.14)
No comments:
Post a Comment