Saturday, November 30, 2013

पीएचडी के बाद नौकरी नहीं तो लीजिए फेलोशिप

 31 दिसंबर तक आनलाइन भरे >>जा सकेंगे फार्म

गोरखपुर : अगर आप पीएचडी उपाधिधारक महिला हैं और अब तक बेरोजगार हैं तो आपके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विशेष फेलोशिप की योजना बनाई है। पांच वर्ष अवधि के इस पोस्ट डाक्टोरल प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी को यूजीसी की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसकी मदद से वह आगे का शोध कार्य कर सकती हैं। यूजीसी द्वारा जारी नोटीफिकेशन के अनुसार ऐसी महिला पीएचडी उपाधि धारक उम्मीदवारों को पोस्ट डाक्टोरल रिसर्च के लिए यूजीसी आर्थिक मदद देगा जिनको नौकरी न मिली हो। इसमें चयनित अभ्यर्थी को पांच वर्ष तक फेलोशिप और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। 1वांछित योग्यता : फेलोशिप के लिए वही महिला अभ्यर्थी अर्ह होगी जिसके पास पीएचडी उपाधि केसाथ शानदार रिकार्ड भी हों। स्नातक स्तर पर 55 और स्नातकोत्तर में 60 फीसद अंक होने अनिवार्य हैं। वहीं अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 5 प्रतिशत की छूट भी है। अधिकतम 55 वर्ष तक की अभ्यर्थी आवेदन का सकती हैं। 1इनमें करना होगा शोध : चयन के बाद अभ्यर्थी को विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी तथा मानविकी व समाज विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य करना होगा। चयन यूजीसी की स्क्रीनिंग कमेटी करेगी। चयन के बाद शोधार्थी को पहले दो वर्षो तक 18000 रुपये प्रति माह तथा दो वर्षो के बाद 20,000 रुपये बतौर फेलोशिप दिए जाएंगे।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment