एससीईआरटी शीघ्र ही लोक
सेवा आयोग को भेजेगा
प्रस्ताव लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश
में वर्षों बाद जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान (डायट) में प्रवक्ता के
रिक्त पदों पर
भर्तियां शुरू होने
जा रही हैं। राज्य
शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (
एससीईआरटी)
ने
रिक्त पदों का जिलेवार
ब्यौरा मांगा है। इसके
अनुमान के मुताबिक प्रदेश भर
के डायट में
करीब 1250
पद रिक्त
हैं। जिलों से
स्पष्ट ब्यौरा मिलने के बाद
एससीईआरटी इन पदों
पर भर्तियां शुरू
करने के लिए लोक
सेवा आयोग को
प्रस्ताव भेजेगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण
देने के लिए
जिला स्तर पर डायट
की स्थापना की
गई है। प्रदेश
में करीब 20
साल
पहले डायट में
प्रवक्ता पदों पर
भर्तियां की गई थीं।
इसके बाद से
भर्तियां बंद हैं। रिक्त पदों
पर राजकीय इंटर
कॉलेज के प्रधानाचार्यों या
बीएसए स्तर के अधिकारियों
को वरिष्ठ प्रवक्ता
पदों पर तैनाती करते
हुए काम चलाया
जा रहा है।
इसके चलते शिक्षकों का प्रशिक्षण
प्रभावित हो रहा है।
राज्य सरकार ने
रिक्त पदों पर भर्ती
के लिए अलग
से नियमावली बनाई
है। इसे उत्तर प्रदेश
शिक्षक शिक्षा (
प्रवक्ता संवर्ग)
सेवा नियमावली नाम
दिया गया है।
इसमें प्रवक्ता पद का
वेतनमान 4800
रुपये कर दिया गया
है। इसके अलावा
अन्य पदों की विसंगतियां
भी समाप्त कर
दी गई हैं। अब
नई नियमावली के
आधार पर भर्तियां की
जाएंगी। एससीईआरटी की तैयारी
है कि लोक सेवा
आयोग भर्ती प्रक्रिया
इसी साल शुरू कर
दे,
ताकि नया
साल शुरू होते
ही डायट को नए
प्रवक्ता मिल जाएं।
No comments:
Post a Comment