
Updated on: Tue, 23 Apr 2013 12:27 PM (IST)
अपने सैर सपाटे को और भी चिंता मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि आप ट्रैवल
बीमा के बारे में जानें। साथ ही, जहां तक संभव हो उसका उपयोग भी करें। यह
बीमा आप और आपके परिवार को यात्रा के दौरान किसी दुर्घटना, मेडिकल
इमरजेंसी, एयरपोर्ट पर सामान गुम हो जाने, पासपोर्ट खोने जैसी स्थितियों
में आपको आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करता है। कुछ कंपनियां हवाई यात्रा में
देरी अथवा फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में भी बीमा कवर देती हैं।
आम तौर पर आपको एक निश्चित अवधि के लिए बीमा कवर मिलता है। लेकिन आप अलग
अलग कंपनियों से उनकी ट्रैवल बीमा योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। कुछ
कंपनियां बिजनेस ट्रैवलर के लिए विशेष पैकेज भी देती हैं।
फायदे का ट्रैवल बीमा:
सबसे बड़ा फायदा यह है कि विदेश में किसी आपात परिस्थिति में आपको मेडिकल
सहायता काफी मंहगी पड़ सकती है। ट्रैवेल बीमा कराने पर विदेश में व्यक्तिगत
दुर्घटना की स्थिति में आपको बड़ी राहत मिल सकती है। किसी कारणवश अगर आपको
देश वापस भेजा जाता है, अथवा किसी रिश्तेदार के मृत शरीर को वापस देश में
लाना है तो बीमा
No comments:
Post a Comment