बिजली के अभाव व शिक्षकों के प्रशिक्षण बिना कंप्यूटर बने शोपीस

वाराणसी:
बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में 502 अनुदेशकों की तैनाती कर दी
गई है। कंप्यूटर, कला, उद्यान एवं फल संरक्षण, व्यायाम, गृह विज्ञान, व
कृषि विज्ञान पढ़ाने के लिए तैनात इन शिक्षकों(अनुदेशक) को क्या-क्या
पढ़ाना है, शासन से इस बाबत कोई गाइड लाइन नहीं दी गई है। एक माह बीत चुका
है। इतना ही नहीं कुछ स्कूलों में जहां कंप्यूटर शिक्षकों की तैनाती की गई
है वहां बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा कंप्यूटर के शिक्षक गणित,
इतिहास, भूगोल, हिंदी समेत अन्य विषय छात्र-छात्रओं को पढ़ा रहे हैं।
1दूसरी, तरफ विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जिले में 111 जूनियर
विद्यालय कंप्यूटर से आच्छादित हैं। 73 कंप्यूटर शिक्षकों की तैनाती उन्हीं
विद्यालयों में की गई है जहां कंप्यूटर है। 1कई कंप्यूटर शिक्षकों की यह
भी शिकायतें हैं कि विद्यालय में कंप्यूटर ही नहीं है, हालांकि इस बाबत
जिले के कई ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि कुछ कंप्यूटर
आर्थिक गणना आदि कार्यो के लिए दिए गए थे, जिसको लेने के लिए आदेश जारी
कर दिया गया है। कार्यवाहक बेसिक शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया ने कहा
कि शीघ्र ही कंप्यूटर शिक्षकों को ट्रेनिंग
दी जाएगी।
Source: DJ, Varanasi, 8Aug,13
For more news visit:
http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Vidmate video edtidor
ReplyDelete