Sunday, June 30, 2013

कैट के रिजल्ट में गड़बड़ी उजागर

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


लखनऊ : देश के 13 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) और कई अन्य नामचीन बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए संचालित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के रिजल्ट में भी खेल शुरू हो गया है। 1 कैट की वेबसाइट का रखरखाव करने और उस पर रिजल्ट डालने वाली लखनऊ की मेसर्स वेब वीवर्स नामक संस्था ने कैट 2012 के स्कोर में गड़बड़ी कर 80 परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये। इस गड़बड़ी का पता चलने पर कैट 2012 का आयोजन करने वाले आइआइएम कोङिाकोड ने संस्था के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय ने भी मामले की जांच के लिए भारतीय प्रबंध संस्थानों के प्रतिनिधियों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। आइआइएम कोङिाकोड ने 11 अक्टूबर से छह नवंबर तक कैट की परीक्षा आयोजित करायी थी। कम्प्यूटर आधारित इस परीक्षा का मूल्यांकन कार्य तो मेसर्स प्रोमेटिक्स संस्था ने किया लेकिन कैट की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को अपलोड करने वाली संस्था वेब वीवर्स ने कुछ परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये।1लखनऊ : देश के 13 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) और कई अन्य नामचीन बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए संचालित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के रिजल्ट में भी खेल शुरू हो गया है। 1 कैट की वेबसाइट का रखरखाव करने और उस पर रिजल्ट डालने वाली लखनऊ की मेसर्स वेब वीवर्स नामक संस्था ने कैट 2012 के स्कोर में गड़बड़ी कर 80 परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये। इस गड़बड़ी का पता चलने पर कैट 2012 का आयोजन करने वाले आइआइएम कोङिाकोड ने संस्था के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय ने भी मामले की जांच के लिए भारतीय प्रबंध संस्थानों के प्रतिनिधियों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। आइआइएम कोङिाकोड ने 11 अक्टूबर से छह नवंबर तक कैट की परीक्षा आयोजित करायी थी। कम्प्यूटर आधारित इस परीक्षा का मूल्यांकन कार्य तो मेसर्स प्रोमेटिक्स संस्था ने किया लेकिन कैट की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को अपलोड करने वाली संस्था वेब वीवर्स ने कुछ परीक्षार्थियों के अंक बढ़ा दिये।1

No comments:

Post a Comment