Thursday, February 12, 2015

JOBAYO UPTET GOVERNMENT JOB News - टीईटी मार्कशीटों के फर्जीवाड़े की गोपनीय जांच शुरू

JOBAYO UPTET GOVERNMENT JOB  News
टीईटी मार्कशीटों के फर्जीवाड़े की गोपनीय जांच शुरू
  • कई प्रमाण पत्र ऐसे पाए गए हैं जिनके डाटा नाट फाउंड पाए गए

शाहजहांपुर। टीईटी प्रमाण पत्रों में हेरफेर करके प्रशिक्षु शिक्षकों की नौकरी पाने वालों के खिलाफ बीएसए के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। विभाग ने इस जांच को गोपनीय रखा है। इसमें जांच में कौन अधिकारी लगे हैं। इसे भी गोपनीय रखा गया है। इस संबंध में बीएसए राजेश कुमार का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए टीईटी 2011 के रिजल्ट से नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के टीईटी अंकपत्रों को मैच किया जा रहा है।

ऐलान: पुलिस में होंगी 44 हजार भर्तियां!


सभी जिला मुख्यालय सड़कों से जुड़ जाएंगे

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दो साल में पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का दावा करते हुए कहा कि अब बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सरकार का ज्यादा जोर रहेगा।

Thursday, February 5, 2015

जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 फरवरी से : 4 हजार पद खाली

जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 7 फरवरी से : 4 हजार पद खाली



खबर साभार : हिन्दुस्तान

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा 11 को : 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

लखनऊ। सूबे में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती किस स्तर पर पहुंची इसकी समीक्षा 11 फरवरी को होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों की 69 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने का अंतिम दिन कल है। अंतिम दिन नियुक्ति पत्र पाने वालों को भी ज्वाइनिंग के लिए तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा की मोहलत होगी। इसके बाद सभी जिलों के बीएसए को पूरे ब्योरा के साथ राजधानी तलब किया गया है। यहां सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों को फिलहाल संविदा शिक्षक के तौर पर नियुक्तिपत्र दिये जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें आवंटित विद्यालयों में तीन महीने की सौद्धान्तिक ट्रेनिंग और बाद में इतने ही महीने की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनकी परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वालों को ही सहायक अध्यापक का पद और नियमित तैनाती मिल सकेगी। सूत्रों का कहना है कि सभी 75 जिलों में चल रही प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती को लेकर कट-आफ जारी किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौका मिल सके।

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

कस्तूरबा विद्यालयों में अब इंटर तक पढ़ाई : मुख्य सचिव

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा आठ से बढ़ाकर 12वीं तक करने की योजना राज्य सरकार बना रही है। जल्द इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बुधवार को दी। वह नवयुग कन्या महाविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने से समाज व परिवार के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी विकास होता है। समारोह में 34 छात्राओं को मेडल समेत 834 को डिग्रियां बांटी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को शिक्षित कराने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है जो दूसरे प्रदेशों में नहीं हैं। राज्य सरकार एक लाख से अधिक छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना से मदद कर रही है। श्री रंजन ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा न होना गंभीर विषय है। 

Rajasva Nirikshak : कानूनगो के 1308 नए पद सृजित

Govt Job News  Rajasva Nirikshak :
कानूनगो के 1308 नए पद सृजित

लखनऊ। प्रदेश कैबिनेट ने राजस्व निरीक्षकों (कानूनगो) के 1308 अस्थायी पदों को सृजित करते हुए सालों से पदोन्नति की बाट जोह रहे लेखपालों की पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। इसमें लेखपालों के रिक्त 6900 पदों में से 900 पद और संग्रह अमीनों के 408 पदों को समाप्त करते हुए नए पदों का सृजन को मंजूरी दी। ये पद 2800 ग्रेड पे में सृजित किए गए हैं। नए पदों के सृजन से प्रदेश सरकार पर हर साल करीब 11.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जिन जिलों में लेखपालों संग्रह अमीनों के जितने पद समाप्त होंगे

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 प्रवेश हेतु 10 जनपद का विकल्प लॉक करने हेतु अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 फरवरी हुई : विज्ञप्ति




"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि आज : सभी जिलों का कटऑफ तक जारी नहीं हो सका

लखनऊ (ब्यूरो)। शासन से तय कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है। स्थिति यह है कि दूसरे चरण में अभी तक सभी जिलों का कटऑफ तक जारी नहीं हो सका है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के समक्ष बृहस्पतिवार को ही पूरा ब्यौरा रखेगा। इसमें तय होगा कि नियुक्ति पत्र कब तक बांटा जाना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में पूरी जानकारी बृहस्पतिवार दोपहर तक मांगी है। 
खबर साभार : अमर उजाला

"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com