UPTET SARKARI NAUKRI News - आधे
लोग भी नहीं
आए मास्टरी करने
- 3098 के सापेक्ष सिर्फ 1285 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन
बहराइच।
72825 शिक्षकों की भर्ती
के लिए प्रथम
चरण में 3098 चयनित
आवेदकों को प्रशिक्षु
शिक्षक पद पर
नियुक्ति पत्र प्रदान
किया गया है।
इनमें से अब
तक सिर्फ 1285 प्रशिक्षु
शिक्षकों ने ही
जॉइन किया है।
जबकि जिले में
3600 पद सृजित हैं। दूसरे
चरण की सूची
भी रविवार को
नहीं जारी हो
सकी। विभागीय कर्मचारी
माथापच्ची में जुटे
रहे। ऐसे में
बहराइच में दूसरे
चरण में मेरिट
गिरने की पूरी
संभावना है।