Saturday, January 31, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS : 1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को आज से मिलेगा लेटर

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH.


बलरामपुर। बेसिक कार्यालय परिसर में चयनित 1114 प्रशिक्षु शिक्षकाें को दूसरे चरण में 31 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकाें की सूची नेट पर अपलोड कर दी गई है। जिले में शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित 169 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। प्रशिक्षु शिक्षक नेट पर अपना क्रमांक देखकर बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बीएसए कार्यालय में नौ काउंटरों पर वर्गवार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। प्रथम चरण में 1302 पदों के सापेक्ष 357 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लेकर प्राथमिक स्कूलों में जॉइन कर लिया है। वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय व जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह की टीम को शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए लगाया गया है। सभी प्रशिक्षु शिक्षक अपनी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करा सकते हैं।

भाषा शिक्षकों ने सरकार को जमकर कोसा


देवगांव (आजमगढ़) : सामाजिक विज्ञान व भाषा शिक्षकों की बैठक लालगंज बाजार में कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश सरकार की नीतियों की भ‌र्त्सना करते हुए कमलेश कुमार ने कहा कि शुरू से ही हम लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। 

Friday, January 30, 2015

UP 90000 Jobs in 5 Years | 430 Vacancies of Food Safety Officer

Uttar Pradesh Government will provide 90000 jobs in Food Processing Industries 430 Food Safety Officer will be Recruited In Upcoming 5 Year 90000 Jobs will generated by Development of Food & Fruit Processing cluster

UPTET SARKARI NAUKRI News - मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप जड़ा

  • भर्ती में मनमानी पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी
  • कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मनमानी से नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की। कहा कि जिले में शिक्षक भर्ती में अनियमितता बरती जा रही है। नियुक्ति को लेकर जो भी सूचियां जारी की गई हैं उनमें एक भी सही नहीं है। उन्होंने मनमानी पर रोक लगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

UPTET GOVT. JOB News -नहीं लगी मेरिट, मायूस लौटे अभ्यर्थी •पहले चरण में कुल 137 पदों में खाली रह गए 74 पद

शामली।परिषदीय स्कूलों में चल रही शिक्षक भर्ती के पहले चरण में जिले में रिक्त 137 पदों में 74 पद रिक्त रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 13-13 पद अनारक्षित कोर्ट में विज्ञान वर्ग के हैं। दूसरे चरण में बुधवार को इन पदों पर नियुक्ति के लिए मेरिट जारी होनी थी, लेकिन शाम तक भी डायट से मेरिट नहीं मिली, जिस कारण बीएसए दफ्तर पहुंचे अभ्यर्थी मायूस लौटे। सूची शुक्रवार को लगने की उम्मीद है।

Job: Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती जल्द

जुलाई से छात्राओं को कंप्यूटर शिक्ष्ाा
सिद्धार्थनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की जानकारी देने के साथ कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य करने का शासन से निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए सभी विद्यालयों में कंप्यूटर लगाए जाएंगे।

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS-1,2,3COUNSELING MEIN SELECT BUT REPLACED IN 4TH COUNSELING CASE IN ALLAHABAD HIGHCOURT

COURT NO - 5
JUSTICE - SUNITA AGRAWAL
WRIT NO - 5001/2015
NO - 15
PETI. - VIVEK KUMAR UPADHAYAY AND 29 OTHERS
PETI. ADV - ABHISEKH SRIVASTAVA
Vs.
STATE OF U.P. AND 3 ORS. C.S.C.
A.K. YADAV

District-ALLAHABAD D.O.F. 28/01/2015

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS: अकेडमिक समर्थक अपना पूरा ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ नये विज्ञापन पे लगाये क्योंकि अभी अन्तिम ऑर्डर बाकी हैं !

शुभ संध्या दोस्तों
कुछ लोग नियुक्ति पत्र बंटने से इतने निराश हैं की की उनको लगता हैं अब कुछ नही होगा
तो दोस्तों में एक बात स्पष्ट कर दूँ अगर ये नियुक्ति पत्र नही बटा तो अपने केस पे कभी अंतिम निर्णय नही आयेगा.16 को सब कुछ अकेडमिक के पक्छ् मॆ था लेकिन 17 को सरकार विरोधी वातवरण के कारण अंतिम निर्णय नही आया और नियुक्ति पत्र ना बंटने के कारण एक वार फ़िर अन्तरिम निर्णय आ गया जो की श्रीमान दत्तु जी के निर्णय के बिल्कुल विपरीत एवम हास्यास्पद हैं