- मनचाहे स्कूलों के लिए मंत्रियों से सिफारिश
- प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती में खेल
- हाईवे किनारे तो कोई रिश्तेदार के घर के पास चाहता है पोस्टिंग
लखनऊ (ब्यूरो)। नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ ही अब प्रशिक्षु शिक्षकों की मनचाहे स्कूलों में तैनाती को लेकर खेल शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो मनचाही पोस्टिंग के लिए मंत्रियों और विधायकों से लेकर आला अधिकारियों तक से सिफारिश लगवाई जा रही है। कोई हाईवे किनारे स्कूल चाहता है तो किसी को रिश्तेदार के घर के पास का विद्यालय चाहिए। मनमाफिक पोस्टिंग के लिए शिक्षक रिश्वत देकर अफसरों को खुश करने में लगे हैं।