Thursday, January 29, 2015

UPTET GOVT. JOB News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः दूसरे दौर में आज से बंटेंगे नियुक्ति पत्र

टीईटी 2011 का प्रमाण पत्र गुरुवार से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा

लखनऊ (ब्यूरो) प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में नियुक्ति पत्र बृहस्पतिवार से बांटे जाएंगे। इनका वितरण 5 फरवरी तक चलेगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले पात्रों को जॉइनिंग के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। पहले चरण में करीब 32,000 को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। अभी 40,825 को औा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

CTET SARKARI NAUKRI News

CBSE CTET (Central Teacher Eligibility Test) February 2015 admit cards will be available on the official website from February 2. 


PCS: ऑनलाइन आवेदन आज से


  • लोक सेवा आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी
  • आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा की तिथि पूर्व में ही घोषित कर दी गई है।
  • भर्ती में एसडीएम, डीएसपी सहित बीएसए के पद भी शामिल

UPTET GOV JOB E-NEWS: आयु अधिक होने पर भी दिया नियुक्ति पत्र


डीएम से शिकायत, विभाग ने निपटाया मामला

पीलीभीत। जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दौरान एक अभ्यर्थी की आयु अधिक होने के बाद भी उसकी काउंसिलिंग करा दी गई। बीएसए ने नियुक्ति पत्र भी दे दिया। अब मामला खुलने पर अफसरों ने लीपापोती कर उसे रफा-दफा कर दिया। मामले की शिकायत डीएम से की गई है।

UPTET GOV JOB E-NEWS: : Shahjahapur : जिले में अब भी शिक्षकों के 1686 पद रिक्त


1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को बंाट दिए गए नियुक्ति पत्र

शाहजहांपुर। करीब सवा तीन साल तक विवादों में घिरे रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक विभिन्न वर्गों के 1114 अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा चुके हैं। इस लिहाज से जिले में अभी 1686 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। अब बीएसए को डीएम के द्वारा अनुमोदित दूसरी सूची का इंतजार है, जिसके बाद दूसरे चरण में प्रशिक्षु शिक्षकों को ज्वाइनिंग देना शुरू किया जाए।

Retirement : बेसिक से 187 शिक्षक इस साल कहेंगे अलविदा


फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग के 187 शिक्षक इस साल अलविदा कहेंगे। सेवानिवृत्त के बाद पहले माह से पेंशन देने की योजना पर विभाग सजग हो गया है।

UPTET GOV JOB E-NEWS: आधे अभ्यर्थियों ने नौकरी को कहा...न


बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र देने के लिए इंतजार करता रहा लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के लिए चयनित 975 में से 401 अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंचे। 

UPTET GOV JOB E-NEWS: यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा ने भरी हुंकार ... तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे।


कौशांबी : यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा कौशांबी के बैनर तले टीईटी पास अभ्यर्थियों ने बुधवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि देश की सबसे बड़ी अदालत का आदेश नहीं माना गया वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे।