Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, January 28, 2015
ITBP, SSC, केंद्रीय बलों में 62 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी
- एसएससी ने जारी किए पद, आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, परीक्षा चार अक्तूबर को
इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी
चयन आयोग (एसएससी)
ने केंद्रीय सुरक्षा
बलों में 62390 पदों
पर भर्ती की
घोषणा की है।
आयोग की ओर
से बीएसएफ, सीआईएसएफ,
सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम
राइफल्स, एनआईए और एसएसएफ
के लिए अलग-अलग पदों
की घोषणा की
है। इन पदों
के लिए आवेदन
प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू
होकर 21 फरवरी तक चलेगी।
आयोग की ओर
से दसवीं पास
अभ्यर्थियों के लिए
नए वर्ष में
बड़ी सौगात दी
है। एसएससी की
ओर से सिपाही
भर्ती परीक्षा का
आयोजन चार अक्तूबर
को ऑफलाइन एवं
ऑनलाइन किया जाएगा।
UPTET UPTET GOVT. JOB E-NEWS: -प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : वेटिंग वालों को नियुक्ति पत्र पर फैसला आज
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी
स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया में
पहले चरण में
पात्रों को नियुक्ति
पत्र देने की
प्रक्रिया अभी जारी
रहेगी। वेटिंग वालों को
नियुक्ति पत्र देने
पर अंतिम निर्णय
लेने के लिए
बुधवार को सचिव
बेसिक शिक्षा एचएल
गुप्ता ने बैठक
बुलाई है। प्रदेश
के कई जिलों
में अभी भी
पहले चरण वालों
को पूरी तरह
से नियुक्ति पत्र
नहीं बंट सका
है। मेरठ में
काफी झंझावातों के
बाद नियुक्ति पत्र
बांटने की प्रक्रिया
शुरू कर दी
गई है। वहां
11 में छह पात्रों
ने नियुक्ति पत्र
लिए हैं।
UPTET GOVT. JOB E-NEWS:प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : वेटिंग वालों को नियुक्ति पत्र पर फैसला आज, कई जिलों में अभी भी पहले चरण का नियुक्ति पत्र नहीं बंट सका
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण में पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। वेटिंग वालों को नियुक्ति पत्र देने पर अंतिम निर्णय लेने के लिए बुधवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बैठक बुलाई है। प्रदेश के कई जिलों में अभी भी पहले चरण वालों को पूरी तरह से नियुक्ति पत्र नहीं बंट सका है। मेरठ में काफी झंझावातों के बाद नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहां 11 में छह पात्रों ने नियुक्ति पत्र लिए हैं।
स्कूल चलो अभियान इस बार एक से 31 मार्च तक, नई कक्षाओं में दाखिला 31 मार्च तक
- स्कूल चलो अभियान इस बार मार्च में
परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होने की वजह से इस बार स्कूल चलो अभियान एक से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उन्हें चिह्नित करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें 6 से 14 वर्ष के उन बच्चों की पहचान की जाएगी जो स्कूल जाने से वंचित हैं। इन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
UPTET GOVT. JOB E-NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अभ्यर्थियों का जनपदवार सूची -
प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के
अभ्यर्थियों का जनपदवार
सूची ,बलिया
TET 2011 INTRIM SELECTED CUT OFF LIST BADAUN
BULAND SEHAR SELECTED CANDIDATE LIST
http://bulandshahar.nic.in/tender/listtet2011.pdf
29 तक दी जाएंगी कंप्यूटर आईडी
बदायूं। सामान्य बीटीसी-2013 की रिक्त सीटें भरने के लिए 29 जनवरी तक अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आईडी (कोड) दी जाएंगी। डायट प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि रोजाना अभ्यर्थियों को आईडी दी जा रही हैं। यह 29 तक दी जाएंगी।
- डायट प्रशासन ने मांगी बीएसए से सूची
- प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी
- 731 अभ्यर्थियों को दिए जा चुके हैं नियुक्ति पत्र
RESULT: बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित: यहीं डाउनलोड करें व देखें, 15000 भर्ती मे शामिल होने की राह खुली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2012 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम के जारी होने के साथ बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चल 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों के शामिल होने की राह खुल गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा में शामिल 9961 परीक्षार्थियों में से 7913 को उत्तीर्ण घोषित किया है।
अगर आपका मोबाइल सपोर्ट ना कर रहा हो तो आप यहाँ क्लिक करके सीधे रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपका मोबाइल सपोर्ट ना कर रहा हो तो आप यहाँ क्लिक करके सीधे रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)