Friday, January 23, 2015

NIT Jalandhar 105 Non Teaching Staff Recruitment 2015

National Institute Of Technology (NIT) Jalandhar Issued Recruiting Notice For 105 Non Teaching Staff (On Contract Basis) Initially For The Period Of 06 Months Or Till Regular NIT Jalandhar Latest Jobs opportunity 2015

BHU 214 Non Teaching Staff Recruitment Notice 2015

Banaras Hindu University (BHU) Issued Recruiting Notice For The Post Of Non Teaching Staff In Trauma Centre For The Various Unit Sectors In The University BHU latest jobs opportunity 2015 interested Candidates May Apply Online

WB Health & Family Welfare Dept 488 ANM Recruitment 2015

West Bengal Health & Family Welfare Department Announced Recruiting Notice For Year 2015 To Fill Up 488 Vacancies  For ANM (Female Only) Post On Contract Basis Under National Urban Health Mission WB Health latest jobs 2015    

UPTET GOV. JOB E.NEWS: 3 लाख पद खाली हैं लेकिन अगर वो कोर्ट में ये कह दे की वो जल्दी विज्ञापन निकालकर इसपर भर्ती करेगी तो कोई कुछ नही कर सकता


दोस्तो पिछले कुछ दिनो से देख रहा हूँ कुछ लोग 3 लाख भर्ती की वात कर रहे हैं मैं उनलोगों की तुलना उस कमजोर पहलवान से करता हूँ जो सामने रखे 105 किलो के वजन को तो उठा नही सकता केवल पब्लिक में चिलाता हैं मैं 300 किलो उठाउँगा 
चाहे राना हो चाहे ठाकुर 3 लाख की वात तब करते जब ये 97/105 वालो को नियुक्ति दिला देते लेकिन नही इनको तो 3लाख कराना हैं क्योंकि 97/105 वालो का ऑर्डर तो इन्होंने कराया नही हैं इसलिये ये लोग सिर्फ रायता फैला रहे हैं 

ARMY SCHOOL TGT PGT PRT RECRUITMENT MATHURA CANTT

Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com



ARMY SCHOOL  TGT PGT PRT RECRUITMENT MATHURA CANTT

Teacher Jobs in Uttar Pradesh

UPTET GOV JOB E-NEWS: 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नाम हटाने की होगी जांच

लखनऊ : अंबेडकरनगर में आरक्षित वर्ग के 41 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की जांच होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।
डायट द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की मेरिट में ज्यादा नंबर होने के कारण पहले सामान्य श्रेणी में शामिल कर लिया गया था, लेकिन तीन चरण की काउंसिलिंग के बावजूद नियुक्ति की पात्रता सूची में नहीं आए। ऐसे में ये अभ्यर्थी प्रशिक्षु शिक्षक बनने से वंचित रह गए। पूरे मामले को एससीइआरटी ने गंभीरता से लिया है। इससे पूर्व सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने नियुक्ति पत्र बांटने की समीक्षा की। इस दौरान सीतापुर में बीएसए ने शुक्रवार से नियुक्त पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करने की सूचना दी है। आजमगढ़ ने भी शीघ्र ही नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। सिद्धार्थनगर बीएसए ने 19 और 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटने के बंद प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की सूचना दी है।

खबर साभार : दैनिक जागरण

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: आजमगढ़ में ना बंट पाये नियुक्ति पत्र : अंबेडकरनगर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच : सीतापुर में आज से है बांटने की तैयारी

  • अंबेडकरनगर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच
लखनऊ (ब्यूरो)। एससीईआरटी अंबेडकर नगर में आरक्षित वर्ग के 41 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिए जाने के मामले की जांच कराएगा। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्य के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ी हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
वहीं, लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जबकि सीतापुर में शुक्रवार व शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।